{"_id":"69628b3e22ebb72fea02bd8d","slug":"you-can-travel-directly-from-kasganj-to-delhi-by-train-kasganj-news-c-25-1-agr1063-962170-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कासगंज से सीधे दिल्ली कर सकेंगे ट्रेन की यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कासगंज से सीधे दिल्ली कर सकेंगे ट्रेन की यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ट्रेन से सीधे दिल्ली जाने का रास्ता साफ होने जा रहा है। सपा सांसद देवेश शाक्य ने बताया कि रेल मंत्रालय ने कासगंज रेलमार्ग को हाथरस मेडू पर दिल्ली मार्ग से जोड़ने की सहमति दे दी है। जिससे लोगों को दिल्ली की रेलयात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने बताया कि एनएच 530बी का निर्माण चल रहा है। इसके निर्माण में अथैया व धंतोरिया पर अंडरपास बनाने का प्रावधान नहीं किया। उन्होंने इस मामले केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय को पत्र भेजा और अंडरपास बनाने का मुद्दा उठाया। अब इन दोनों स्थानों पर अंडरपास बनेगा। इसका आदेश भी एक दो दिन में आ जाएगा। सांसद ने बताया कि लगातार संसदीय क्षेत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को संसद में उठा रहे हैं। इन मुद्दों के सकारात्मक परिणाम लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एटा कासगंज रेललाइन के लिए भी भू अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा।
दिल्ली रेलसेवा के लिए सांसद को भेजा मांगपत्र
कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद देवेश शाक्य को शनिवार को मांगपत्र भेजकर दिल्ली के लिए सीधी रेलसेवा शुरू करने की मांग उठाई। व्यापारियों का कहना था कि बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली जाते हैं। अन्य लोगों का भी काफी आवागमन दिल्ली रूट पर होता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने हाथरस सिटी मेडू मार्ग से दिल्ली रेल सेवा शुरू करने की मांग उठाई। मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, कबीर प्रताप चौहान, अनिल अग्रवाल, संजय बौहरे, मिंकी अग्रवाल, राजवीर सिंह, अंकिश अग्रवाल, अजय तिवारी, गुंजन अग्रवाल आदि शामिल रहे।
Trending Videos
दिल्ली रेलसेवा के लिए सांसद को भेजा मांगपत्र
कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद देवेश शाक्य को शनिवार को मांगपत्र भेजकर दिल्ली के लिए सीधी रेलसेवा शुरू करने की मांग उठाई। व्यापारियों का कहना था कि बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली जाते हैं। अन्य लोगों का भी काफी आवागमन दिल्ली रूट पर होता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने हाथरस सिटी मेडू मार्ग से दिल्ली रेल सेवा शुरू करने की मांग उठाई। मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, कबीर प्रताप चौहान, अनिल अग्रवाल, संजय बौहरे, मिंकी अग्रवाल, राजवीर सिंह, अंकिश अग्रवाल, अजय तिवारी, गुंजन अग्रवाल आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन