{"_id":"697bc15b1c690f286304bb44","slug":"2102-applications-received-for-voter-list-revision-kaushambi-news-c-261-1-pr11004-135742-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में 2102 आवेदन प्राप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: मतदाता सूची पुनरीक्षण में 2102 आवेदन प्राप्त
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद की तीनों विधानसभाओं सिराथू (251), मंझनपुर (252) एवं चायल (253) में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में दिनांक 06 जनवरी से 28 जनवरी तक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की तरफ से नियुक्त बीएलए के माध्यम से नाम शामिल कराने के लिए कुल 2102 प्रारूप-6 आवेदन प्राप्त किए गए।
इनमें बहुजन समाज पार्टी के 427, भारतीय जनता पार्टी के 725, कांग्रेस पार्टी के 298 तथा समाजवादी पार्टी के 652 आवेदन शामिल हैं। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, आलेख्य प्रकाशन से पूर्व 28 अक्तूबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक कुल 5603 प्रारूप-6, 82 प्रारूप-7 एवं 2532 प्रारूप-8 आवेदन प्राप्त हुए थे।
वहीं, आलेख्य प्रकाशन के बाद 06 जनवरी से 28 जनवरी के बीच 12854 प्रारूप-6, 213 प्रारूप-7 एवं 4060 प्रारूप-8 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त दावे व आपत्तियों में से 571 फार्मों का नियमानुसार निस्तारण किया जा चुका है।
Trending Videos
इनमें बहुजन समाज पार्टी के 427, भारतीय जनता पार्टी के 725, कांग्रेस पार्टी के 298 तथा समाजवादी पार्टी के 652 आवेदन शामिल हैं। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, आलेख्य प्रकाशन से पूर्व 28 अक्तूबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक कुल 5603 प्रारूप-6, 82 प्रारूप-7 एवं 2532 प्रारूप-8 आवेदन प्राप्त हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, आलेख्य प्रकाशन के बाद 06 जनवरी से 28 जनवरी के बीच 12854 प्रारूप-6, 213 प्रारूप-7 एवं 4060 प्रारूप-8 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त दावे व आपत्तियों में से 571 फार्मों का नियमानुसार निस्तारण किया जा चुका है।
