{"_id":"69470f5b6ee2c3dfdf022ff0","slug":"49-complaints-were-received-at-the-sirathu-grievance-redressal-day-and-four-were-resolved-on-the-spot-kaushambi-news-c-261-1-kmb1022-133885-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: सिराथू समाधान दिवस में आईं 49 शिकायतें, चार का मौके पर निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: सिराथू समाधान दिवस में आईं 49 शिकायतें, चार का मौके पर निस्तारण
विज्ञापन
सिराथू तहसील में आयोजित समाधान दिवस में समस्या सुनते डीएम व एसपी। संवाद
विज्ञापन
तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अमित पाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस में चक ऐमापुर गांव निवासी हेमराज पुत्र महेश्वरी प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मानिकपुर रज्जोपुर ग्राम सभा स्थित गाटा संख्या 338 पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने जबरन सड़क का निर्माण करा दिया है। काश्तकारी भूमि पर मार्ग बनने के बावजूद अब तक मुआवजा नहीं मिला। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नगियामई गांव की साहीन बेगम पत्नी हिम्मत अली ने राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम पर दर्ज भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं, नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड संख्या दस निवासी मकसूदा पत्नी मोहम्मद हसन ने बताया कि फुल्कुला गांव में गाटा संख्या नौ आरजी में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढा खोद दिया गया जिससे खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए साथ ही पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बेहतर कराने के निर्देश दिए। साथ ही शेष लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार आनंद राम अग्रवाल, नायब तहसीलदार विनय कुमार सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, अतुल कुमार वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार मंझनुपर में एसडीएम एसपी वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर दो का निस्तारण किया गया। अन्य के लिए जांच टीम व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने 49 लोगों का किया उपचार
सिराथू। तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में फरियादियों व आम नागरिकों की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सर्दी-जुकाम व बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर कुल 49 लोगों का उपचार किया गया। साथ ही जरूरत के अनुसार दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से समाधान दिवस में पहुंचे लोगों को राहत मिली। संवाद
Trending Videos
समाधान दिवस में चक ऐमापुर गांव निवासी हेमराज पुत्र महेश्वरी प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मानिकपुर रज्जोपुर ग्राम सभा स्थित गाटा संख्या 338 पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने जबरन सड़क का निर्माण करा दिया है। काश्तकारी भूमि पर मार्ग बनने के बावजूद अब तक मुआवजा नहीं मिला। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगियामई गांव की साहीन बेगम पत्नी हिम्मत अली ने राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम पर दर्ज भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं, नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड संख्या दस निवासी मकसूदा पत्नी मोहम्मद हसन ने बताया कि फुल्कुला गांव में गाटा संख्या नौ आरजी में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढा खोद दिया गया जिससे खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए साथ ही पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बेहतर कराने के निर्देश दिए। साथ ही शेष लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार आनंद राम अग्रवाल, नायब तहसीलदार विनय कुमार सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, अतुल कुमार वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार मंझनुपर में एसडीएम एसपी वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर दो का निस्तारण किया गया। अन्य के लिए जांच टीम व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने 49 लोगों का किया उपचार
सिराथू। तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में फरियादियों व आम नागरिकों की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सर्दी-जुकाम व बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर कुल 49 लोगों का उपचार किया गया। साथ ही जरूरत के अनुसार दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से समाधान दिवस में पहुंचे लोगों को राहत मिली। संवाद
