सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Ansar Ahmed was running Yadav Dhaba on Kanwar Yatra route, police removed the board

UP : कांवड़ यात्रा मार्ग पर अंसार अहमद चला रहा था यादव ढाबा, चेकिंग में खुली पोल, पुलिस ने उतरवाया बोर्ड

संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 13 Jul 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार

शनिवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने लेहदरी मार्ग पर अंसार अहमद की ओर से यादव ढाबा का बोर्ड लगाकर ढाबा संचालित किया जा रहा था। ढाबा संचालक का आधार कार्ड चेक किया गया तो मालिक का नाम अंसार अहमद पाया गया। 

Ansar Ahmed was running Yadav Dhaba on Kanwar Yatra route, police removed the board
कौशांंबी में अंसार अहमद नामक मुस्लिम यादव ढाबा का बैनर लगाकर ढाबा संचालित करते हुए पकड़ा गया। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रावण मास को देखते हुए पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले होटल और ढाबों की चेकिंग की जा रही है। संचालकों को वास्तविक नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कड़ा धाम थाना क्षेत्र में गिरधरपुर गाड़ी गांव में लेहदरी मार्ग पर यादव होटल की जांच की तो उसका मालिक मुस्लिम निकला। उसका नाम अंसार अहमद है। पुलिस ने यादव ढाबा नाम का साइन बोर्ड, बैनर और फ्लैक्स उसके ढाबे से उतरवा दिया।

loader
Trending Videos


थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने लेहदरी मार्ग पर अंसार अहमद की ओर से यादव ढाबा का बोर्ड लगाकर ढाबा संचालित किया जा रहा था। ढाबा संचालक का आधार कार्ड चेक किया गया तो मालिक का नाम अंसार अहमद पाया गया। यादव ढाबा से बैनर हटवा दिया। साथ ही संचालक को अपना वास्तविक नाम प्रदर्शित कर ढाबा संचालित करने का निर्देश दिया गया। दोबारा गलत नाम का बैनर लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुस्लिम होकर हिंदू नाम का दुरुपयोग करके लोगों को भ्रम में रखा जा रहा है। यह तब हो रहा है जब सरकार ने भ्रम फैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग का आदेश जारी किया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर इस तरह से गुमराह करके ढाबा संचालन से लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं।

 

बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था

जिला मुख्यालय से शनिवार को करीब 200 की संख्या में कांवड़िये बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जिस चौराहे या सड़क से कांवड़ियों का यह जत्था गुजरा, वहां हर-हर, बम-बम, बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।बाबा बैजनाथ धाम के लिए मंझनपुर से बाबा बैजनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का एक जत्था शनिवार को रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल रहे सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सभी कांवड़िया प्रयागराज तक बस से जाएंगे।

उसके बाद वहां से ट्रेन से सुल्तानपुर तक जाएंगे। इसके बाद सुल्तानपुर से जल भरकर 120 किलो मीटर पैदल चलते हुए बाबा धाम पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मंझनपुर से जत्थे में 200 से अधिक कांवड़िया शामिल हैं। इस दौरान कस्बे में शिव मंदिर के पास कांवड़ियों के लिए स्टाल लगाया गया है। इस दाैरान नगर पालिका के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सरोज उर्फ फौजी ने वहां से गुजरने वाले सभी कांवड़ियों को जलपान कराया।जत्थे में सूरज, आशीष वर्मा, दीपक, कृष्ण कुमार, मन्नत विश्वकर्मा आदि रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed