{"_id":"697bb6a1f6d6b13a0a08807c","slug":"bike-collides-with-electric-pole-one-youth-killed-two-injured-kaushambi-news-c-261-1-kmb1023-135685-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: बिजली के पोल से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: बिजली के पोल से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
मृतक मतेश गौतम का फाइल फोटो
विज्ञापन
बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे तीन युवक बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोगरी कड़ा इलाके में नवनिर्मित पानी टंकी के पास हुआ। पइंसा के जवई पड़री गांव निवासी मतेश गौतम (23) पुत्र जयचंद गौतम अपने साथी अनिल कुमार (22) और आयुष यादव (22) पुत्र बृजेंद्र कुमार निवासी सेमरहटा थाना धाता जनपद फतेहपुर के साथ रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से मोगरी कड़ा पेट्रोल पंप जा रहे थे।
जैसे ही वे मोगरी कड़ा की नवनिर्मित पानी टंकी के समीप पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर खंदक में जा गिरी।
हादसे के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मतेश गौतम को मृत घोषित कर दिया। अनिल कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। आयुष यादव की हालत सामान्य बताई जा रही है। एसओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम पसरा है।
Trending Videos
जैसे ही वे मोगरी कड़ा की नवनिर्मित पानी टंकी के समीप पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर खंदक में जा गिरी।
हादसे के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मतेश गौतम को मृत घोषित कर दिया। अनिल कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। आयुष यादव की हालत सामान्य बताई जा रही है। एसओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम पसरा है।

मृतक मतेश गौतम का फाइल फोटो
विज्ञापन
विज्ञापन
