{"_id":"580518fe4f1c1b592c703112","slug":"bjp-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ: मुरारी लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ: मुरारी लाल
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Tue, 18 Oct 2016 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधानसभा क्षेत्र के दीवर कोतारी में सोमवार को राहुल गांधी की संदेश यात्रा पहुंची। यात्रा कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक राजस्थान के पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीना लेकर पहुंचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही किसानों की भलाई है। भाजपा पूंजीपति व उद्योगपतियों के लिए योजनाएं बनाती है और उन्हीं के लिए काम करती है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा दलितों के उत्थान के बारे में सोचा है। जितने भी कार्य हुए हैं, वह कांग्रेस सरकार में ही हुए हैं।
लोगों से अपील कहा कि पेट्रोल, डीजल की दाम में बढ़ोत्तरी कर सरकार अपनी जेब भर रही है। जनता से खुद को जोड़ते हुए बताया कि वह भी राजस्थान सरकार में दलित मंत्री के रूप में रह चुके हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि कांग्रेस ने जो अभियान चलाया है वह साकार रूप ले रहा है। गरीब व किसान अपने मांग पत्र भरने लगे हैं। इस मौके पर जोनल प्रभारी रमेश अग्रहरि, जगदीश केशरवानी, मिसबाहुल ऐन, जुबैर अहमद, लालचंद्र कुशवाहा, रामनरेश पासी, लालती देवी, बीना रानी सरोज, अधिवक्ता कौशलेंद्र द्विवेदी, श्याममूर्ति त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, डा. मुमताज सिद्दीकी, रामप्रकाश आदि लोग रहे।

Trending Videos
लोगों से अपील कहा कि पेट्रोल, डीजल की दाम में बढ़ोत्तरी कर सरकार अपनी जेब भर रही है। जनता से खुद को जोड़ते हुए बताया कि वह भी राजस्थान सरकार में दलित मंत्री के रूप में रह चुके हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि कांग्रेस ने जो अभियान चलाया है वह साकार रूप ले रहा है। गरीब व किसान अपने मांग पत्र भरने लगे हैं। इस मौके पर जोनल प्रभारी रमेश अग्रहरि, जगदीश केशरवानी, मिसबाहुल ऐन, जुबैर अहमद, लालचंद्र कुशवाहा, रामनरेश पासी, लालती देवी, बीना रानी सरोज, अधिवक्ता कौशलेंद्र द्विवेदी, श्याममूर्ति त्रिपाठी, राजेंद्र त्रिपाठी, डा. मुमताज सिद्दीकी, रामप्रकाश आदि लोग रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन