{"_id":"594c21094f1c1b19608b4697","slug":"bank-account","type":"story","status":"publish","title_hn":"सब्जी विक्रेता के खाते से शातिर ने उड़ाए 60 हजार ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सब्जी विक्रेता के खाते से शातिर ने उड़ाए 60 हजार
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 23 Jun 2017 01:27 AM IST
विज्ञापन
क्राइम
विज्ञापन
देवरा गांव के सब्जी विक्रेता के खाते से साइबर क्राइम के शातिर ने 60 हजार रुपये निकाल लिया। एसबीआई का बैंक कर्मी बन शातिर ने एटीएम कार्ड का नंबर जान लिया था। मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बृहस्पतिवार को खाता और एटीएम लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। एएसपी ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मंझनपुर कोतवाली के देवरा गांव का प्रेमचंद्र पुत्र हरीदास जबलपुर में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। बताया कि सप्ताह भर पहले वह गांव आया है। दो दिन पहले फोन पर काल कर एक युवक ने खुद को एसबीआई टेंवा का बैंक कर्मी बताया। इसके बाद खाते को दुरुस्त करने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे नंबर को मांगा। सब्जी विक्रेता साइबर क्राइम के शातिर के झांसे में आ गया और उसने नंबर के साथ अन्य जानकारियां दे दी।
एटीएम का नंबर जानने के बाद शातिर ने तीन बार में युवक के खाते से 20-20 हजार करके तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिया। बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल पर खाते से मोटी रकम निकाले जाने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बैंक पहुंच खाता और एटीएम कार्ड लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Trending Videos
मंझनपुर कोतवाली के देवरा गांव का प्रेमचंद्र पुत्र हरीदास जबलपुर में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। बताया कि सप्ताह भर पहले वह गांव आया है। दो दिन पहले फोन पर काल कर एक युवक ने खुद को एसबीआई टेंवा का बैंक कर्मी बताया। इसके बाद खाते को दुरुस्त करने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे नंबर को मांगा। सब्जी विक्रेता साइबर क्राइम के शातिर के झांसे में आ गया और उसने नंबर के साथ अन्य जानकारियां दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एटीएम का नंबर जानने के बाद शातिर ने तीन बार में युवक के खाते से 20-20 हजार करके तीन बार में 60 हजार रुपये निकाल लिया। बृहस्पतिवार की सुबह मोबाइल पर खाते से मोटी रकम निकाले जाने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए। बैंक पहुंच खाता और एटीएम कार्ड लॉक कराते हुए युवक मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत एएसपी से की। अपर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।