{"_id":"591a06824f1c1bfc71f228e6","slug":"car-theft","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसपी आफिस के सामने से कार ले उड़े चोर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
एसपी आफिस के सामने से कार ले उड़े चोर
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Tue, 16 May 2017 01:20 AM IST
विज्ञापन
क्राइम
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
एसपी आफिस के सामने से दिनदहाड़े चोरों ने सोमवार को रिटायर्ड प्रिंसिपल की कार उड़ा दी। दफ्तर से बाहर निकले पूर्व प्रिंसिपल व उनके बेटे ने कार गायब देखी तो उनके होश उड़ गए। बेटे ने कार चोरी की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चरवा के चौराडीह निवासी अशोक कुमार पांडेय रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। उन्होंने गांव के ही मनीष कुमार केशरवानी से हाल ही में इको स्पोर्ट कार खरीदी थी। सोमवार को पूर्व प्रिंसिपल अपने बेटे अलक्षेन्द्र कुमार पांडेय डीआईओएस आफिस आए थे। अलक्षेन्द्र ने कार को एसपी आफिस के सामने शीशम के पेड़ के नीचे खड़ी कर पिता के साथ डीआईओएस दफ्तर चला गया।
करीब दो बजे पिता-पुत्र दफ्तर से बाहर निकले तो देखा कि कार गायब है। दोनों ने खोजबीन की,, असपास रहे लोगों से पता करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अलक्षेन्द्र ने मामले की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौका-मुआयना किया, लेकिन चोरी गई कार का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
चरवा के चौराडीह निवासी अशोक कुमार पांडेय रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। उन्होंने गांव के ही मनीष कुमार केशरवानी से हाल ही में इको स्पोर्ट कार खरीदी थी। सोमवार को पूर्व प्रिंसिपल अपने बेटे अलक्षेन्द्र कुमार पांडेय डीआईओएस आफिस आए थे। अलक्षेन्द्र ने कार को एसपी आफिस के सामने शीशम के पेड़ के नीचे खड़ी कर पिता के साथ डीआईओएस दफ्तर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब दो बजे पिता-पुत्र दफ्तर से बाहर निकले तो देखा कि कार गायब है। दोनों ने खोजबीन की,, असपास रहे लोगों से पता करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अलक्षेन्द्र ने मामले की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौका-मुआयना किया, लेकिन चोरी गई कार का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है।