{"_id":"56e5aecf4f1c1b38458b4580","slug":"murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"दहेज हत्या में फंसे ससुराल के लोग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दहेज हत्या में फंसे ससुराल के लोग
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 13 Mar 2016 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिपरी के लोधौर गांव में 7 महीने पहले जलने से हुई सुषमा देवी की मौत मामले में ससुराल के लोग दहेज हत्या में फंस गए है। शनिवार को अदालत के आदेश पर पिपरी पुलिस ने पति, सास समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए जलाकर मार डालने का केस दर्ज करके घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। एफआईआर लिखे जाने से ससुरालवालों के होश उड़े हैं।
पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव की रहने वाली सुषमा देवी की शादी गांव के ही राजेंद्र कुमार से हुई थी। 13 जुलाई 2015 की रात संदिग्ध दशा में घर के भीतर जलने से उसकी मौत हो गई थी। मृतका की मां बिट्टन देवी का आरोप था कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण ससुराल वालों ने उसकी बेटी को जलाकर मार डाला है। उसने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत दूसरे दिन पिपरी थाने में की थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई दिनों तक एफआईआर दर्ज कराने के लिए वह थाने और पुलिस अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगाती रही। कहीं सुनवाई नहीं होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शनिवार को पिपरी पुलिस ने पति राजेंद्र कुमार, सास गीता देवी समेत ससुराल के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ पिपरी विपिन त्रिवेदी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव की रहने वाली सुषमा देवी की शादी गांव के ही राजेंद्र कुमार से हुई थी। 13 जुलाई 2015 की रात संदिग्ध दशा में घर के भीतर जलने से उसकी मौत हो गई थी। मृतका की मां बिट्टन देवी का आरोप था कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण ससुराल वालों ने उसकी बेटी को जलाकर मार डाला है। उसने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत दूसरे दिन पिपरी थाने में की थी। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई दिनों तक एफआईआर दर्ज कराने के लिए वह थाने और पुलिस अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगाती रही। कहीं सुनवाई नहीं होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शनिवार को पिपरी पुलिस ने पति राजेंद्र कुमार, सास गीता देवी समेत ससुराल के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ पिपरी विपिन त्रिवेदी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन