{"_id":"61cdd4b8b10d457308581f72","slug":"fearless-miscreants-shot-homeowner-looted-kaushambi-news-ald3238437118","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेखौफ बदमाशों ने गृहस्वामी को मारी गोली, लूटपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेखौफ बदमाशों ने गृहस्वामी को मारी गोली, लूटपाट
विज्ञापन
Fearless miscreants shot homeowner, looted
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर मोहल्ले में बुधवार रात एक मकान में चोरी कर रहे बदमाशों ने गृहस्वामी के जग जाने पर उसे गोली मार दी। गोली गृहस्वामी के जांघ में लगी है। घटना के बाद बदमाश वहां से 20 हजार रुपये नकद और करीब एक लाख का माल लेकर भाग निकले। जख्मी गृहस्वामी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामनगर मोहल्ले के लालचंद्र सरोज का बड़ा बेटा राहुल घर के बगल में ही दूसरा मकान बनाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। बुधवार को राहुल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया था। घर की देखभाल के लिए उसने अपने पिता लालचंद्र को कहा था।
रात करीब एक बजे राहुल के घर से खटपट की आवाज होने पर नींद से जगे लालचंद्र ने छोटे बेटे अनिकेत को जगाया और राहुल के यहां पहुंच्रा। वहां जाकर देखा तो पांच बदमाश कमरे में रखे बाक्स तोड़कर उसमें से नकदी व जेवर निकाल रहे थे। लाठी लेकर पहुंचे लालचंद्र ने एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचाया। इस पर बदमाशों के एक साथी ने तमंचे से लालचंद्र पर फायर कर दिया। गोली लालचंद्र के जांघ में लगी है। फायर की आवाज व लालचंद्र के शोर मचाने पर बस्ती के लोग पहुंचते, इससे पहले बदमाश भाग निकले।
खून से लथपथ लालचंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चर्चा रही है कि गोली लगने के बाद भी लालचंद्र ने एक बदमाश को नहीं छोड़ा था। पकडे़ गए बदमाश को पुलिस को सौंपा गया है। इस बाबत कोखराज कोतवाली के भरवारी चौकी प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि कोई बदमाश पकड़ा नहीं गया है। लालचंद्र की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
दीवार फांदकर घर से चारा मशीन का पार्ट्स उठा ले गए चोर
कौशाम्बी कोतवाली के भैरवां निवासी अखिलेश चौरसिया का भीखा गर्ग का पूरा स्थित पुराने बैरियर के पास मकान है और परिवार के साथ वहीं रहते भी हैं। बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान रात में घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर चारा मशीन के करीब 80 हजार रुपये कीमत के पार्ट्स उठा ले गए। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर अखिलेश ने पुलिस को तहरीर दी है।
सक्रिय हुआ चोरों का गिरोह, तीन बाइकें पार
पूरामुफ्ती कोतवाली के नयागंज पूरामुफ्ती स्थित एक निजी अस्पताल समेत पिपरी के तिल्हापुरमोड़ और मनौरी बाजार से बुधवार को तीन मोटर साइकिलें चोरी हो गई। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
कोखराज कोतवाली के मोहनापुर गांव निवासी अरविंद कुमार, नयागंज पूरामुफ्ती के एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय है। बुधवार को अस्पताल में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके भर्ती मरीजों की देखभाल करने में जुट गया। इस बीच किसी ने उसकी बाइक पार कर दी।
अरविंद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसी टीवी फुटेज से चोर का पता लगाना शुरू कर दिया है। फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली के लौकियापुर गांव निवासी सुरेश कोरी ने बताया कि वह पिपरी क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। बुधवार की शाम वह मनौरी बाजार में गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने लगा। इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक पार कर दी। इसी तरह पिपरी के फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी उमेश पाल तिल्हापुरमोड़ बाजार गया हुआ था। गाड़ी खड़ी कर वह दुकान से सामान खरीदने लगा। जब लौटा तो उसकी बाइक गायब थी।
भैंस चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
कोतवाली के कमालपुर टिकरी गांव का श्यामलाल यादव पशुपालन करता है। बुधवार रात श्यामलाल अपने मवेशियों को पशुबाड़े में बांधकर घर में सो रहा था। रात को किसी समय चोर उसकी तीन भैंस खोल ले गए। बृहस्पतिवार सुबह मामले की जानकारी होने पर श्याललाल भैंस की खोजबीन कर ही रहा था कि पता चला नौढ़िया गांव के पास एक पिकअप में तीन भैंस लदी हैं।
श्यामलाल मौके पर पहुंचा तो वहां भैंस उसी की थीं। श्यामलाल ने गांव वालों की मदद से पिकअप चालक को पकड़ लिया। चालक की पहचान चूहापीरन गांव के मोइनउद्दीन के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप गांव की गली में फंस गई थी। मोइनउद्दीन ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया। तब तक सुबह हो चुकी थी। पकड़े गए मोइनउद्दीन को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने मोइन के खिलाफ लिखापढ़ी करके चालान कर दिया है।
Trending Videos
रामनगर मोहल्ले के लालचंद्र सरोज का बड़ा बेटा राहुल घर के बगल में ही दूसरा मकान बनाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। बुधवार को राहुल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया था। घर की देखभाल के लिए उसने अपने पिता लालचंद्र को कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब एक बजे राहुल के घर से खटपट की आवाज होने पर नींद से जगे लालचंद्र ने छोटे बेटे अनिकेत को जगाया और राहुल के यहां पहुंच्रा। वहां जाकर देखा तो पांच बदमाश कमरे में रखे बाक्स तोड़कर उसमें से नकदी व जेवर निकाल रहे थे। लाठी लेकर पहुंचे लालचंद्र ने एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचाया। इस पर बदमाशों के एक साथी ने तमंचे से लालचंद्र पर फायर कर दिया। गोली लालचंद्र के जांघ में लगी है। फायर की आवाज व लालचंद्र के शोर मचाने पर बस्ती के लोग पहुंचते, इससे पहले बदमाश भाग निकले।
खून से लथपथ लालचंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चर्चा रही है कि गोली लगने के बाद भी लालचंद्र ने एक बदमाश को नहीं छोड़ा था। पकडे़ गए बदमाश को पुलिस को सौंपा गया है। इस बाबत कोखराज कोतवाली के भरवारी चौकी प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि कोई बदमाश पकड़ा नहीं गया है। लालचंद्र की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
दीवार फांदकर घर से चारा मशीन का पार्ट्स उठा ले गए चोर
कौशाम्बी कोतवाली के भैरवां निवासी अखिलेश चौरसिया का भीखा गर्ग का पूरा स्थित पुराने बैरियर के पास मकान है और परिवार के साथ वहीं रहते भी हैं। बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान रात में घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर चारा मशीन के करीब 80 हजार रुपये कीमत के पार्ट्स उठा ले गए। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर अखिलेश ने पुलिस को तहरीर दी है।
सक्रिय हुआ चोरों का गिरोह, तीन बाइकें पार
पूरामुफ्ती कोतवाली के नयागंज पूरामुफ्ती स्थित एक निजी अस्पताल समेत पिपरी के तिल्हापुरमोड़ और मनौरी बाजार से बुधवार को तीन मोटर साइकिलें चोरी हो गई। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
कोखराज कोतवाली के मोहनापुर गांव निवासी अरविंद कुमार, नयागंज पूरामुफ्ती के एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय है। बुधवार को अस्पताल में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके भर्ती मरीजों की देखभाल करने में जुट गया। इस बीच किसी ने उसकी बाइक पार कर दी।
अरविंद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसी टीवी फुटेज से चोर का पता लगाना शुरू कर दिया है। फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली के लौकियापुर गांव निवासी सुरेश कोरी ने बताया कि वह पिपरी क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी करता है। बुधवार की शाम वह मनौरी बाजार में गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने लगा। इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक पार कर दी। इसी तरह पिपरी के फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी उमेश पाल तिल्हापुरमोड़ बाजार गया हुआ था। गाड़ी खड़ी कर वह दुकान से सामान खरीदने लगा। जब लौटा तो उसकी बाइक गायब थी।
भैंस चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
कोतवाली के कमालपुर टिकरी गांव का श्यामलाल यादव पशुपालन करता है। बुधवार रात श्यामलाल अपने मवेशियों को पशुबाड़े में बांधकर घर में सो रहा था। रात को किसी समय चोर उसकी तीन भैंस खोल ले गए। बृहस्पतिवार सुबह मामले की जानकारी होने पर श्याललाल भैंस की खोजबीन कर ही रहा था कि पता चला नौढ़िया गांव के पास एक पिकअप में तीन भैंस लदी हैं।
श्यामलाल मौके पर पहुंचा तो वहां भैंस उसी की थीं। श्यामलाल ने गांव वालों की मदद से पिकअप चालक को पकड़ लिया। चालक की पहचान चूहापीरन गांव के मोइनउद्दीन के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप गांव की गली में फंस गई थी। मोइनउद्दीन ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया। तब तक सुबह हो चुकी थी। पकड़े गए मोइनउद्दीन को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने मोइन के खिलाफ लिखापढ़ी करके चालान कर दिया है।