सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Gang member arrested for stealing oil by leaking in Indian Oil pipeline

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में लीकेज कर तेल चुराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jul 2021 12:39 AM IST
विज्ञापन
Gang member arrested for stealing oil by leaking in Indian Oil pipeline
विज्ञापन
इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में लीकेज कर तेल चुराने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ कोखराज इलाज में पाइप लाइन में लीकेज कर तेल चोरी किया था। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चरवा, व कानपुर जिले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
Trending Videos

बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता में एसपी राधेश्याम व एएसपी समर बहादुर ने बताया कि पिछले दिनों गिरोह के सदस्य कोखराज इलाके में कानपुर से बरौनी के बीच गुजरी इंडियन ऑयल कारपोरेशन की पाइप लाइन में लीकेज कर काफी तेल निकाल ले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना की रिपोर्ट कोखराज थाने में दर्ज कराई गई थी। कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम को भी बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगाया गया था। इस मामले में गिरोह के कई सदस्य पकड़े गए थे।
बुधवार को एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता ने कोतवाली पुलिस के साथ घटना में शामिल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त विकल उर्फ लोकेंद्र तिवारी निवासी सोंधे मऊ, थाना दिबियापुर, थाना औरेया को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेल चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
अब तक कई जिलों में लाखों लीटर तेल चोरी करके बेचा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी विकल के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर चालान कर दिया गया है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
इंडियन ऑयल कारपोरेशन की पाइप लाइन में लीकेज कर तेल चोरी के मामले में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी विकल का कहना है कि वह सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देते थे। ग्रुप के सभी सदस्य आवश्यक वाहन और उपकरणों के साथ तयशुदा स्थान पर एकत्रित होते थे। जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया जाता था, वहां तेल के टैंकर पहुंचने के साथ ही देखा जाता था कि बिजली का ट्रांसफार्मर भी हो। ग्रुप लीडर समेत ट्रेंड सदस्य स्पॉट पर रहकर खुदाई करते थे। इसके बाद तेल निकालकर भाग जाते थे।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
एसपी राधेश्याम ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज कर तेल चुराने के मामले में पकड़े गए 25 हजार के इनामी विकल की गिरफ्तारी में शामिल कोखराज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय, एसआई मो. जमीर, सिद्धार्थ सिंह, सिपाही झब्बू, अनूप कुमार, चेतन बाबू और एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, एचसीपी राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र सिंह, कमलेश यादव, सिपाही मनोज कुमार, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद, धर्मेंद्र कुमार यादव और मनीष कुमार को सम्मानित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed