{"_id":"68c7272de7c1754e2d0da53a","slug":"kararis-youth-died-in-an-accident-in-ahmedabad-kaushambi-news-c-261-1-kmb1004-130218-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi News: करारी के युवक की अहमदाबाद में हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi News: करारी के युवक की अहमदाबाद में हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांबी
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन

अर्जुन। फाइल फोटो
विज्ञापन
क्षेत्र के मालीपुर महाराजगंज गांव के एक युवक की अहमदाबाद में एक फैक्टरी में काम करने के दौरान ऊपर ग्लास गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ काम कर रहे एक रिश्तेदार रविवार की दोपहर शव लेकर करारी कोतवाली पहुंचा। परिजनों की मांग पर डीएम ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। देर शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालीपुर महाराजगंज का अर्जुन पासी (26) पुत्र विंद्रश्वरी अहमदाबाद में सोती मतदान केंद्र थाना क्षेत्र के महाबीर ग्लास फैक्टरी खेड़ा गांधी नगर गो विलेज में काम करता था। गांव में पत्नी रेखा देवी चार बेटियों के साथ रहती है। तीन माह दस दिन पूर्व वह अहमदाबाद ग्लास फैक्टरी में काम करने गया था।
शुक्रवार की दोपहर काम करने के दौरान उसके ऊपर ग्लास गिर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो दहाड़ मारकर रोने लगे। वहां साथ में काम कर रहे अर्जुन के साढ़ू संतोष कुमार निवासी चायल ने थाना सोती मतदान केंद्र की पुलिस को सूचना देते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर आ गया। यहां परिजन पोस्टमार्टम कराने की बात कहते हुए शव लेकर करारी कोतवाली पहुंचे। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि मृतक के भाई नथन लाल ने तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। डीएम को सूचना दे दी गई है। आदेश मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Trending Videos
मालीपुर महाराजगंज का अर्जुन पासी (26) पुत्र विंद्रश्वरी अहमदाबाद में सोती मतदान केंद्र थाना क्षेत्र के महाबीर ग्लास फैक्टरी खेड़ा गांधी नगर गो विलेज में काम करता था। गांव में पत्नी रेखा देवी चार बेटियों के साथ रहती है। तीन माह दस दिन पूर्व वह अहमदाबाद ग्लास फैक्टरी में काम करने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की दोपहर काम करने के दौरान उसके ऊपर ग्लास गिर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो दहाड़ मारकर रोने लगे। वहां साथ में काम कर रहे अर्जुन के साढ़ू संतोष कुमार निवासी चायल ने थाना सोती मतदान केंद्र की पुलिस को सूचना देते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर आ गया। यहां परिजन पोस्टमार्टम कराने की बात कहते हुए शव लेकर करारी कोतवाली पहुंचे। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि मृतक के भाई नथन लाल ने तहरीर देते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। डीएम को सूचना दे दी गई है। आदेश मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।