{"_id":"6213c0735a623563943e4a74","slug":"kaushambi-union-minister-anupriya-entered-the-fray-against-her-sister-said-pallavi-pledged-the-father-s-ideology-to-the-opponents","type":"story","status":"publish","title_hn":"कौशाम्बी : बहन के खिलाफ मैदान में उतरीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया, बोलीं- पल्लवी ने पिता की विचारधारा को विरोधियों के पास रखी गिरवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कौशाम्बी : बहन के खिलाफ मैदान में उतरीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया, बोलीं- पल्लवी ने पिता की विचारधारा को विरोधियों के पास रखी गिरवी
अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 21 Feb 2022 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अनुप्रिया सोमवार को सिराथू विधान सभा के गुलामीपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनसभा करने आईं थीं। जनसभा के दौरान सिराथू से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रही अपनी बड़ी बहन पल्लवी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता सोनेलाल ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और न ही कभी दूसरे के सिंबल पर चुनाव लड़ा।

कौशाम्बी में जनसभा को संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।
- फोटो : Kaushambi
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह अपने पिता सोनेलाल पटेल के पदचिह्नों पर चल रही हैं, वहीं मेरी बड़ी बहन पल्लवी ने पिता की विचारधारा को विरोधियों के पास गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को अपना दल ने उठाया है, सपा ने नहीं। अपना दल की तरफ से उठाए गए इस मसले पर केंद्र सरकार ने नीट, मेडिकल आदि में स्थान दिया है।

Trending Videos
अनुप्रिया सोमवार को सिराथू विधान सभा के गुलामीपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनसभा करने आईं थीं। जनसभा के दौरान सिराथू से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रही अपनी बड़ी बहन पल्लवी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता सोनेलाल ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और न ही कभी दूसरे के सिंबल पर चुनाव लड़ा, जबकि उनकी बहन ने इसके बिल्कुल विपरीत कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बड़ी बहन ने पूरी संपत्ति अपने नाम वसीयत कराई। उन्होंने जनता से अपील की कि जब वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में आएं तो उनसे संपत्ति को लेकर सवाल पूछें। कहा कि जो घरवालों की नहीं हुई वो आप सबकी क्या होगी। जनसभा को प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्य प्रताप पाल, सांसद आरके पटेल, सांसद विनोद सोनकर, विधायक दीपक पटेल, शीतला प्रसाद पटेल ने भी संबोधित किया।