महेवाघाट कोतवाली के अजरौली में सोमवार रात छत के रास्ते घुसे चोर आजमगढ़ में तैनात सीओ के घर से बाक्स का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात समेट ले गए। यहां सीओ के बड़े भाई परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अजरौली निवासी महेंद्र कुमार शुक्ला आजमगढ़ में सीओ पद पर तैनात हैं। उनके बड़े भाई अवधेश शुक्ला सीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके एक भाई संतोष शुक्ला इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। गांव में महेंद्र के दूसरे नंबर के भाई कमलेश शुक्ला परिवार सहित रहते हैं। इन दिनों कमलेश की बेटी नेहा शुक्ला की शादी तय थी। परिवार वाले बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे।
कमलेश शुक्ला के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे परिवार के लोग छत पर सोने चले गए। इसके बाद चोर छत के रास्ते नीचे उतरे और कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे में रखे बाक्स का ताला तोड़कर चोर 1.55 लाख नकद व करीब पांच लाख कीमत के गहना उठा ले गए।
भोर में करीब पांच बजे कमलेश नीचे उतरे तो गैलरी का दरवाजा अंदर से खुला था। कमलेश के शोर मचाने पर परिवार के लोग भी आ गए। कमरे में जाकर देखा तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पर महेवाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।