{"_id":"6970a1538db16a5eec0ad5df","slug":"passengers-panicked-after-seeing-smoke-coming-out-from-the-wheels-of-the-general-bogie-of-muri-express-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaushambi : मूरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी के पहियों से धुवां निकलता देख यात्रियों में मची अफरा तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaushambi : मूरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी के पहियों से धुवां निकलता देख यात्रियों में मची अफरा तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कौशांंबी
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
कौशाम्बी से गुजरी दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के सुजातपुर स्टेशन पर बुधवार को प्रातः दस बजकर पचास मिनट पर संभलपुर से जम्मूतवी जा रही 18309 मूरी एक्सप्रेस ट्रेन के रोके जाने पर उसके जनरल बोगी के पहियों से निकलता धुआं देखकर बोगी में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मूरी एक्सप्रेस।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
कौशाम्बी से गुजरी दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के सुजातपुर स्टेशन पर बुधवार को प्रातः दस बजकर पचास मिनट पर संभलपुर से जम्मूतवी जा रही 18309 मूरी एक्सप्रेस ट्रेन के रोके जाने पर उसके जनरल बोगी के पहियों से निकलता धुआं देखकर बोगी में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी यात्रियों बोगी से नीचे उतर स्टेशन पर सुरक्षित स्थान पर भाग लिए।
Trending Videos
वहीं गाड़ी रुकते ही पहले से पोर्टर केशलाल, नन्हे अली व सफाई कर्मचारी मुलायम सिंह ने स्टेशन पर मौजूद आग बुझाने वाले यंत्र सीजफायर का मुंह बोगी के पहियों से निकल रहे धुवां व आग वाली जगह पर खोल दिया और उसे बुझा दिया। जिस पर ट्रेन से सफर कर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद्र यादव ने बताया कि बिंदनपुर स्टेशन मास्टर की सूचना पर गाड़ी को सुजातपुर स्टेशन पर प्रातः दस बजकर पचास मिनट पर रोकी गई और इंजन से तीसरी जनरल बोगी के पहियों में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान किसी अन्य प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि पहियों में लगे ब्रेक शू जाम हो गए थे जिसके घर्षण के कारण धुंआ निकलने लगा था। जिसे ठीक कराते हुए गाड़ी को पुनः 11.34 बजे आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान कोई अन्य गाड़ी नहीं रोकी गई।
