Kaushambi : जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट- बरुआ की अंकुर इलेवन ने पुलिस टीम को 61 रन से हराया
मिनी स्टेडियम पश्चिमशरीरा में आयोजित जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को पुलिस टीम और बरुआ की अंकुर इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में बरुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस टीम को 61 रन से पराजित कर दिया।
विस्तार
मिनी स्टेडियम पश्चिमशरीरा में आयोजित जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को पुलिस टीम और बरुआ की अंकुर इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में बरुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस टीम को 61 रन से पराजित कर दिया।
टॉस जीतकर पुलिस टीम की ओर से सीओ मंझनपुर शिवांश सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बरुआ की अंकुर इलेवन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिससे पुलिस टीम पर दबाव बन गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर के रूप में उतरे शिवांश सिंह 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी पिच पर टिककर नहीं खेल सके। पूरी पुलिस टीम 107 रन पर सिमट गई। पुलिस लाइन की ओर से उपेंद्र ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
बरुआ की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंकुर इलेवन के रविंद्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विनोद केसरवानी, राम प्रकाश गर्ग और भानु प्रताप सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
