चरवा कोतवाली के बेरूआ चौराहा स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए मोबाइल व उपकरण बरामद कर लिए। घटना में शामिल दो अन्य बदमाश फरार हैं।
सोमवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि चरवा कोतवाली के अरई सुमेरपुर निवासी विकास केसरवानी की बेरूआ चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। सात मार्च की रात विकास दुकान बंद करके घर चले गए। रात को किसी समय दुकान में सेंध काटकर चोर अंदर रखे मोबाइल फोन व उपकरण उठा ले गए।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की। खुलासे के लिए इंस्पेक्टर चरवा संतोष कुमार शर्मा के अलावा एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को लगाया गया था। पुलिस ने अरई सुमेरपुर गांव के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चुराए गए 21 मोबाइल, 30 ईयरफोन, 10 सिम, 15 डेटा केबल, एक बैट्री, सात चार्जर, एक पॉवर बैंक, एक डमी मोबाइल बरामद कर लिया। एसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान काजू गांव निवासी राजकुमार, राजू और मुकेश के रूप में हुई है। घटना में शामिल बदमाशों के दो साथी फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।