पिपरी कोतवाली के काठगांव में मंगलवार रात चोर घर में सेंध लगाकर नकदी, गहने समेत लाखों रुपये का माल समेट ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित से तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
काठगांव निवासी कंचन सिंह यादव हलवाई का काम करते हैं। उनके दो बेटे कमलेश और मिथिलेश महाराष्ट्र के कल्याण शहर में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करते हैं। मंगलवार की आधी रात में चोरों ने उनके घर को निशाने पर ले लिया।
पीछे की दीवार में सेंध काटकर कमरे के अंदर घुसे चोर दो बक्से उठा ले गए। खेत में बक्से का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नकदी के साथ ही करीब पांच तोला सोने और तीन किलो चांदी के गहने, कीमती बर्तन, कपड़े समेत करीब सात लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह नींद खुलने पर दीवार में सेंध और बक्से गायब देख परिजनों के होश उड़ गए।
इसी बीच शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने कंचन को खेत की तरफ खाली बक्से और बिखरे हुए कपड़े पड़े होने की जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही परिजन और पड़ोसियों ने पूछताछ की। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।