{"_id":"576c26954f1c1bb40cb47e54","slug":"tahsildar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोटे की दुकान की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोटे की दुकान की जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Fri, 24 Jun 2016 12:00 AM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
विकास खंड कौशाम्बी के मेड़रहा गांव में कोटेदार की मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की। जांच करने पहुंचे अफसर खाना पूर्ति कर लौट आए थे। मामले में कार्रवाई न होती देख मंगलवार को ग्रामीण फिर शिकायत करने तहसील दिवस आए। बार-बार शिकायत के बाद ठीक से जांच न होने के मामला तूल पकड़ा तो तहसील प्रशासन नींद से जागा। बृहस्पतिवार को गांव पहुंचे नायब तहसील ने ग्रामीणों को बुलाकर आरोपों की जांच की। ठीक से जांच होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मेड़रहा निवासी देवमणि मिश्र, सहाय, पूनी, रामबली, केला देवी, केशपति आदि ने कोटेदार के खिलाफ कई बार तहसील दिवस में शिकायत किया था। पिछले तहसील दिवस में शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गए और कोटेदार के दरवाजे पर खानापूर्ति कर लौट गए थे।
जांच का यह तरीका ग्रामीणों को समझ नहीं आया। तीन दिन पहले आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीण फिर पहुंचे और मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार कृष्णचंद्र मिश्र गांव पहुंचे। शिकायतकर्ताओं समेत उन्होंने गांव के तमाम कार्डधारकों को बुलाकर जांच की। इस दौरान उन्होंने कोटेदार के खिलाफ लगाए गए कई आरोपों को सही पाया। उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को देते हुए रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी है।

Trending Videos
मेड़रहा निवासी देवमणि मिश्र, सहाय, पूनी, रामबली, केला देवी, केशपति आदि ने कोटेदार के खिलाफ कई बार तहसील दिवस में शिकायत किया था। पिछले तहसील दिवस में शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गए और कोटेदार के दरवाजे पर खानापूर्ति कर लौट गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच का यह तरीका ग्रामीणों को समझ नहीं आया। तीन दिन पहले आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीण फिर पहुंचे और मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार कृष्णचंद्र मिश्र गांव पहुंचे। शिकायतकर्ताओं समेत उन्होंने गांव के तमाम कार्डधारकों को बुलाकर जांच की। इस दौरान उन्होंने कोटेदार के खिलाफ लगाए गए कई आरोपों को सही पाया। उन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को देते हुए रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी है।