{"_id":"62e54afb06a74c290d19783f","slug":"thieves-took-away-goods-worth-thousands-from-four-houses-in-balipur-tata-kaushambi-news-ald338315584","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलीपुर टाटा में चार घरों से हजारों का माल समेट ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलीपुर टाटा में चार घरों से हजारों का माल समेट ले गए चोर
विज्ञापन
विज्ञापन
। चरवा कोतवाली के बलीपुर टाटा गांव में शुक्रवार रात चोर दीवार फांदकर चार घरों से हजारों की नकदी और कीमती जेवरात उठा ले गए। शनिवार सुबह मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिवारों ने पुलिस को तहरीर दी। घटना से गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर रात्रि गश्त नहीं करने का आरोप लगाया।
बलीपुर टाटा गांव निवासी रामप्रकाश मजदूर है। शुक्रवार रात वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था। आधी रात को पीछे की दीवार फांदकर चोर उसके कमरे में घुस गए और बक्से से 10 हजार रुपये और चांदी के जेवरात उठा ले गए।
इसी प्रकार रामलाल के घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध काटकर चोर अंदर घुस गए और बक्से में रखे तीन हजार और जेवरात समेत साफ कर ले गए। इसके बाद चोरों ने नफीस अहमद के घर को निशाना बनाया। चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे से 24800 नकद व जेवरात समेत एक लाख से ज्यादा का सामान उठा ले गए।
गांव के ही दक्खिनी के घर की दीवार में सेंधमारी कर चोर अंदर घुसे और बैग में रखे पांच हजार नकद उठा ले गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
बलीपुर टाटा गांव निवासी रामप्रकाश मजदूर है। शुक्रवार रात वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था। आधी रात को पीछे की दीवार फांदकर चोर उसके कमरे में घुस गए और बक्से से 10 हजार रुपये और चांदी के जेवरात उठा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार रामलाल के घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध काटकर चोर अंदर घुस गए और बक्से में रखे तीन हजार और जेवरात समेत साफ कर ले गए। इसके बाद चोरों ने नफीस अहमद के घर को निशाना बनाया। चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे से 24800 नकद व जेवरात समेत एक लाख से ज्यादा का सामान उठा ले गए।
गांव के ही दक्खिनी के घर की दीवार में सेंधमारी कर चोर अंदर घुसे और बैग में रखे पांच हजार नकद उठा ले गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।