{"_id":"6237822746ef2e62785c8a33","slug":"vikram-driver-hanged-himself-in-suspicious-condition-kaushambi-news-ald3292001197","type":"story","status":"publish","title_hn":"संदिग्ध हालत में विक्रम चालक ने फांसी लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संदिग्ध हालत में विक्रम चालक ने फांसी लगाकर दी जान
विज्ञापन

Vikram driver hanged himself in suspicious condition
- फोटो : KAUSHAMBI
विज्ञापन
कड़ाधाम कोतवाली के ज्वालनपर मजरा दारानगर में रविवार सुबह एक विक्रम चालक का शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता मिला। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दारानगर के ज्वालनपर मोहल्ले में रहने वाला सोहन लाल (23) अविवाहित था। सोहन विक्रम चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार रात सोहन घर पहुंचा और बिना किसी से कुछ बोले अपने कमरे में सोने चला गया। सोहन के पिता छोटेलाल के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे तक सोहन कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग उसे देखने पहुंचे। इस दौरान देखा कि सोहन का शव धन्नी में रस्सी के सहारे लटक रहा था। सोहन का शव देख परिवार के लोग चीख पड़े।
आननफानन शव नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छोटेलाल के मुताबिक उसका बेटा नशे का लती था। इसी कारण उसकी शादी नहीं हुई थी। विक्रम चलाकर जो भी वह कमाता था उसे नशे में खर्च कर देता था। परिवार के लोगों के विरोध पर वह झगड़ा करने में आमादा हो जाता था।
इस वजह से घरवाले उससे ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। शाम को जब वह आता था तो एक बार उसे खाने के लिए कहा जाता था। फिलहाल सोहन की खुदकुशी का कारण नहीं पता चल सका। घटना के बाबत इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है फिलहाल घटना खुदकुशी की लग रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का राज पता चल सकेगा।

दारानगर के ज्वालनपर मोहल्ले में रहने वाला सोहन लाल (23) अविवाहित था। सोहन विक्रम चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार रात सोहन घर पहुंचा और बिना किसी से कुछ बोले अपने कमरे में सोने चला गया। सोहन के पिता छोटेलाल के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे तक सोहन कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग उसे देखने पहुंचे। इस दौरान देखा कि सोहन का शव धन्नी में रस्सी के सहारे लटक रहा था। सोहन का शव देख परिवार के लोग चीख पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
आननफानन शव नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छोटेलाल के मुताबिक उसका बेटा नशे का लती था। इसी कारण उसकी शादी नहीं हुई थी। विक्रम चलाकर जो भी वह कमाता था उसे नशे में खर्च कर देता था। परिवार के लोगों के विरोध पर वह झगड़ा करने में आमादा हो जाता था।
इस वजह से घरवाले उससे ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। शाम को जब वह आता था तो एक बार उसे खाने के लिए कहा जाता था। फिलहाल सोहन की खुदकुशी का कारण नहीं पता चल सका। घटना के बाबत इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है फिलहाल घटना खुदकुशी की लग रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का राज पता चल सकेगा।