{"_id":"69661b41db62fff5db0829d1","slug":"2-friends-died-in-a-road-accident-in-kushinagar-boy-was-returning-with-a-friend-after-celebrating-his-birthda-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"युवक का अंतिम जन्मदिन: दोस्तों संग बर्थडे मनाया...सड़क हादसे में चली गई दो दोस्त की जान- जानिए कैसे हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवक का अंतिम जन्मदिन: दोस्तों संग बर्थडे मनाया...सड़क हादसे में चली गई दो दोस्त की जान- जानिए कैसे हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
सेवरही नगर पंचायत के तुलसी नगर निवासी 23 वर्षीय आदित्य मद्धेशिया उर्फ भोला का सोमवार को जन्म दिन था। वह अपने दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाकर अपने मित्र कस्बा के गांधी नगर निवासी 24 वर्षीय अंकित मद्धेशिया के साथ रात करीब 12 बजे बाइक से मित्र को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। अभी वे महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे ही थे कि सामने से चीनी मिल में गन्ना गिरा कर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने की भिडंत हो गई।
हादसे में मृत दोनों युवक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जन्मदिन की पार्टी कर दोस्त के साथ बाइक से जा रहे युवक सोमवार की रात सेवरही नगर पंचायत के महाराणा प्रताप चौक के पास एक ट्रैक्टर से भिड़ गए। इससे बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। गस्त पर निकली पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
पुलिस ने घायल दूसरे युवक को सेवरही सीएचसी भेजवाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों के मौत की जानकारी होते ही उनके परिवार में चीखपुकार मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेवरही नगर पंचायत के तुलसी नगर निवासी 23 वर्षीय आदित्य मद्धेशिया उर्फ भोला का सोमवार को जन्म दिन था। वह अपने दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाकर अपने मित्र कस्बा के गांधी नगर निवासी 24 वर्षीय अंकित मद्धेशिया के साथ रात करीब 12 बजे बाइक से मित्र को उसके घर छोड़ने जा रहे थे।
अभी वे महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे ही थे कि सामने से चीनी मिल में गन्ना गिरा कर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने की भिडंत हो गई। इसमें उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
देर रात होने की वजह से रास्ता सुनसान होने के चलते उनकी मदद के लिए भी आसपास के लोग वहां पहुंच सके, जिसके चलते घायलों को समय पर इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही आदित्य उर्फ भोला की मौत हो गई। कुछ देर पर गस्त पर निकली पुलिस उधर से गुजरी तो दोनों युवक को गंभीर रूप से घायल देखा।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो आदित्य को मृत पाया, वहीं अंकित की हालत गंभीर देख सीएचसी सेवरही ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। उधर घटना स्थल पर घटना के बाद सुनसान जगह देख ट्रैक्टर चालक घटना स्थल पर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया।
घटना की सूचना सेवरही पुलिस चौकी इंंचार्ज अनिल कुमार शर्मा ने मृतक युवकों के परिजनों को दी और दोनों दोस्तों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों के मौत की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिवार में चीखपुकार मच गया।