{"_id":"6941b6798755709e8f042fbb","slug":"218-lakh-rupees-were-withdrawn-after-the-bank-account-was-hacked-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150898-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बैंक खाता हैककर 2.18 लाख निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बैंक खाता हैककर 2.18 लाख निकाले
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पटहेरवा। नगर पंचायत फाजिलनगर निवासी एक व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बैंक खाते को हैक कर हैकरों पर दो बार में 2.18 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फाजिलनगर के व्यापारी विजय जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी मोटर पार्ट्स का होलसेल दुकान है। स्टेट बैंक फाजिलनगर में सीसी खाता है। 11 दिसंबर की शाम उनका मोबाइल, सीसी कैमरा सहित अन्य डेटा हैक हो गया।
जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनके खाते से एक बार 1,69,135 रुपये और कुछ देर बाद 49 हजार रुपये निकल गए। इसकी जानकारी होने पर बैंक शाखा में सूचना दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच चल रही है। संवाद
Trending Videos
जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनके खाते से एक बार 1,69,135 रुपये और कुछ देर बाद 49 हजार रुपये निकल गए। इसकी जानकारी होने पर बैंक शाखा में सूचना दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच चल रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
