{"_id":"6941bad60c72f06e260d889c","slug":"income-tax-raid-on-shubham-agency-documents-scrutinized-kushinagar-news-c-206-1-sgkp1021-166892-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: शुभम एजेंसी पर आयकर छापा, खंगाले कागजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: शुभम एजेंसी पर आयकर छापा, खंगाले कागजात
विज्ञापन
शहर के एक ऑटो मोबाइल की एजेंसी में इनकम टैक्स की टीम ने किया छापेमारी।
विज्ञापन
लखनऊ से आई टीम ने सुबह करीब 6:45 बजे शुरू की कार्रवाई, देर रात तक जारी रही जांच
महराजगंज। आयकर विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर रोड पर सतभरिया स्थित शुभम हीरो एजेंसी पर छापेमारी की। लखनऊ से पहुंची आयकर विभाग की करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह करीब 6:45 बजे एजेंसी पहुंची और देर रात तक जांच पड़ताल करती रही। इस दौरान एजेंसी में किसी के भी आने-जाने पर रोक रही।
सूत्रों के अनुसार आयकर टीम कंप्यूटर सिस्टम, हार्डडिस्क, बिल बुक, कैश बुक, बैंक लेन-देन और बिक्री से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच कर रही है। डिजिटल डाटा के साथ-साथ कागजी रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आय, खर्च, बिक्री और कर से जुड़े मामलों में संभावित अनियमितताओं की पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि टीम ने एजेंसी पर पहुंचते ही मुख्य गेट अंदर से बंद करा दिया। उस समय परिसर में तीन गार्ड व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। टीम ने एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बंद करा दिया और जांच शुरू कर दी। सुबह करीब दस बजे जब ग्राहक एजेंसी पहुंचने लगे तो उन्हें टीम ने वापस कर दिया। इसके बाद एजेंसी में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एजेंसी के बाहर पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई। दिनभर लोगों की नजरें एजेंसी परिसर पर टिकी रहीं।
आयकर अधिकारी आनंद गुप्ता ने बताया कि शुभम एजेंसी पर बाहरी टीम ने छापेमारी की है। जिले स्तर से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि शुभम एजेंसी से जुड़े अन्य जनपदों के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की सूचना है। जांच पूरी होने के बाद ही इससे संबंधित अधिकृत जानकारी मुख्यालय स्तर से जारी की जाएगी।
Trending Videos
महराजगंज। आयकर विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोरखपुर रोड पर सतभरिया स्थित शुभम हीरो एजेंसी पर छापेमारी की। लखनऊ से पहुंची आयकर विभाग की करीब एक दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह करीब 6:45 बजे एजेंसी पहुंची और देर रात तक जांच पड़ताल करती रही। इस दौरान एजेंसी में किसी के भी आने-जाने पर रोक रही।
सूत्रों के अनुसार आयकर टीम कंप्यूटर सिस्टम, हार्डडिस्क, बिल बुक, कैश बुक, बैंक लेन-देन और बिक्री से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच कर रही है। डिजिटल डाटा के साथ-साथ कागजी रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आय, खर्च, बिक्री और कर से जुड़े मामलों में संभावित अनियमितताओं की पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि टीम ने एजेंसी पर पहुंचते ही मुख्य गेट अंदर से बंद करा दिया। उस समय परिसर में तीन गार्ड व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। टीम ने एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बंद करा दिया और जांच शुरू कर दी। सुबह करीब दस बजे जब ग्राहक एजेंसी पहुंचने लगे तो उन्हें टीम ने वापस कर दिया। इसके बाद एजेंसी में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एजेंसी के बाहर पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई। दिनभर लोगों की नजरें एजेंसी परिसर पर टिकी रहीं।
आयकर अधिकारी आनंद गुप्ता ने बताया कि शुभम एजेंसी पर बाहरी टीम ने छापेमारी की है। जिले स्तर से उसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि शुभम एजेंसी से जुड़े अन्य जनपदों के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की सूचना है। जांच पूरी होने के बाद ही इससे संबंधित अधिकृत जानकारी मुख्यालय स्तर से जारी की जाएगी।
