{"_id":"6941b601a9398f10940237cb","slug":"there-is-no-water-in-the-canals-and-the-farmers-are-worried-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-150843-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नहरों में पानी नहीं किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नहरों में पानी नहीं किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुकरौली। क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से निकली नहरों में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इससे किसानों में गेहूं समेत अन्य फसलों की सिंचाई के लिए चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते नहरों में पानी नहीं आया तो निजी संसाधनों से ही सिंचाई करनी पड़ेगी।
सुकरौली क्षेत्र के मोहनपुर, सेमरी, पकड़ी, बेलही, बरवां, बढ्यां बुजुर्ग समेत कई गांवों में गेंहू की फसल की सिंचाई का समय आ गया है। अभी तक क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। आर्थिक रूप से संपन्न किसान तो पंपिंगसेट से गेहूं की सिंचाई करने लगे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की चिंता बढ़ गई है। एई सादाब अहमद ने बताया कि नहरों की सफाई का कार्य पूरा करा लिया गया है। एक सप्ताह के भीतर नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।
Trending Videos
सुकरौली क्षेत्र के मोहनपुर, सेमरी, पकड़ी, बेलही, बरवां, बढ्यां बुजुर्ग समेत कई गांवों में गेंहू की फसल की सिंचाई का समय आ गया है। अभी तक क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। आर्थिक रूप से संपन्न किसान तो पंपिंगसेट से गेहूं की सिंचाई करने लगे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की चिंता बढ़ गई है। एई सादाब अहमद ने बताया कि नहरों की सफाई का कार्य पूरा करा लिया गया है। एक सप्ताह के भीतर नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
