{"_id":"6963feb4fe036f4c6c00848f","slug":"83-cases-of-liquor-seized-two-smugglers-arrested-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152551-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: 83 पेटी शराब बरामद, दो तस्कर दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: 83 पेटी शराब बरामद, दो तस्कर दबोचे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। कुशीनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी। पडरौना कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक से 83 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है।
वाहन समेत बरामद शराब की कुल कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को कोतवाली पडरौना पुलिस ने बिहार जा रहे एक ट्रक को संदेह होने पर रोका। ट्रक पर बिहार का नंबर होने के कारण पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके अंदर से 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने ट्रक में सवार दो तस्करों को दबोच लिया। तस्करों की पहचान मिट्ठू कुमार साहनी निवासी फंदा विशुनपर, थाना कर्जा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) और सुधीर कुमार निवासी भमपुरा, थाना जाले, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने तस्करों के पास से 2850 रुपये नकद भी बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर ट्रक में छिपाकर बिहार पहुंचाता है और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है।
इस मामले में कोतवाली पडरौना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Trending Videos
वाहन समेत बरामद शराब की कुल कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को कोतवाली पडरौना पुलिस ने बिहार जा रहे एक ट्रक को संदेह होने पर रोका। ट्रक पर बिहार का नंबर होने के कारण पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके अंदर से 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने ट्रक में सवार दो तस्करों को दबोच लिया। तस्करों की पहचान मिट्ठू कुमार साहनी निवासी फंदा विशुनपर, थाना कर्जा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) और सुधीर कुमार निवासी भमपुरा, थाना जाले, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने तस्करों के पास से 2850 रुपये नकद भी बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर ट्रक में छिपाकर बिहार पहुंचाता है और वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है।
इस मामले में कोतवाली पडरौना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।