सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Seven employees were absent from duty; a notice has been issued demanding a response within three days.

Kushinagar News: सात कर्मी ड्यूटी से गायब, नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Updated Mon, 12 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
Seven employees were absent from duty; a notice has been issued demanding a response within three days.
विज्ञापन
पडरौना। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का रविवार को निरीक्षण करने निकले सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी किया है।
Trending Videos

सीएमओ अर्बन पीएचसी बुद्ध नगरी पहुंचे, जहां उपस्थिति रजिस्टर की जांच में सफाई कर्मी राजीव, एएनएम रंजीता, आशिया खातून व अभिषेक कश्यप अनुपस्थित मिले। इसके बाद जौरा बाजार स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में ध्रुप यादव व संगीता देवी तथा लवकुश पट्टी में मकबूल अहमद गैरहाजिर पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएमओ ने संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिया कि तीन दिन के भीतर सभी का जवाब प्रस्तुत कराया जाए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में चिकित्सकों को रोगियों का उपचार करते पाया गया। सीएमओ ने ओपीडी कक्ष, लैब सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही गंभीर रोगियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में रेफर करने की सलाह दी।
सीएमओ ने बताया कि जनपद के 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में कुल 70 चिकित्सक व 239 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे। इस दौरान 2274 रोगियों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं वितरित की गईं। इनमें 949 पुरुष, 973 महिलाएं व 352 बच्चे शामिल हैं। श्वांस रोग के 208, पेट रोग के 131, मधुमेह के 207, त्वचा रोग के 307, क्षय रोग के 31, रक्त अल्पता के 10 व उच्च रक्तचाप के 95 रोगियों को उपचार मिला, जबकि 608 सामान्य रोगियों का परीक्षण किया गया। तमकुही के न्यू पीएचसी करमैनी में चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने रोगियों का परीक्षण कर ठंड से बचाव की जानकारी दी।
वहीं लवकुश पश्चिम पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पूनम गुप्ता ने चर्म रोग, खांसी, बुखार व पेट दर्द सहित विभिन्न रोगों का उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण श्वांस, हृदय व रक्तचाप के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed