{"_id":"6964058988275b9972096b30","slug":"congress-members-stage-a-protest-in-front-of-the-gandhi-statue-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152583-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कांग्रेसियों का गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कांग्रेसियों का गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
उपवास पर बैठे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व कार्यकर्ता। स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
पडरौना। शहर के गांधी मूर्ति प्रांगण में रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान धरना भी दिया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हुए।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार और जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिनेश सिंह को दो बार एमएलसी बनाया, उनके भाई की पत्नी को जिला अध्यक्ष और भाई को विधायक बनाया था।
लल्लू ने कहा कि इसलिए कुछ भी बोलने से पहले अपने अतीत को देखना चाहिए।
उन्होने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और काम के अवसर कम करके इस योजना को कमजोर कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी गांव, गरीब और मजदूरों के अधिकारों की इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ेगी। कार्यक्रम में जिला समन्वयक मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष रविन्द्र विश्वकर्मा ‘राधे’ और पूर्व प्रत्याशी जहीरूद्दीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार और जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिनेश सिंह को दो बार एमएलसी बनाया, उनके भाई की पत्नी को जिला अध्यक्ष और भाई को विधायक बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लल्लू ने कहा कि इसलिए कुछ भी बोलने से पहले अपने अतीत को देखना चाहिए।
उन्होने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और काम के अवसर कम करके इस योजना को कमजोर कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी गांव, गरीब और मजदूरों के अधिकारों की इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से लड़ेगी। कार्यक्रम में जिला समन्वयक मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष रविन्द्र विश्वकर्मा ‘राधे’ और पूर्व प्रत्याशी जहीरूद्दीन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।