{"_id":"6964047f3cc7ceda7d02d5f9","slug":"tamkuhi-legends-defeated-administration-eleven-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152573-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: तमकुही लीजेंड्स ने प्रशासन इलेवन को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: तमकुही लीजेंड्स ने प्रशासन इलेवन को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
ट्राफी देते अतिथि।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
डिबनी बंजरवा। तमकुहीराज कस्बे के रामलीला मैदान में हो रहे तमकुही प्रीमियर लीग में रविवार को रोचक मुकाबला हुआ। छठवें दिन प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। इसमे प्रशासन इलेवन, पत्रकार इलेवन, डॉक्टर इलेवन व तमकुही लीजेंड्स की टीम शामिल रही। इसमें तमकुही लीजेंड्स की टीम विजेता रही।
पहला मैच पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच खेला गया, इसमें प्रशासन ने जीत हासिल कर फाइनल ने जगह बनाई। दूसरा मैच डॉक्टर बनाम लीजेंड्स के बीच खेला गया। इसमे लीजेंड्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इस प्रकार फाइनल मैच प्रशासन व तमकुही लीजेंड्स के बीच खेला गया। टास जीतकर तमकुही लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में प्रशासन की टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया।
सभासद अजय सिंह पटेल ने अकेले 84 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन ने 12ओवर में 146 रन पर सिमट गई औ 46 रनों से मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सभासद अजय सिंह पटेल रहे । इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद चालीस हज़ार व उपविजेता टीम के लिए नगद बीस हजार का इनाम रखा गया है।
मैच के मुख्य निर्णायक पप्पू खान व मो अली के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य जुनैद अलम, नवनीश कुमार, टाइगर, मगन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच खेला गया, इसमें प्रशासन ने जीत हासिल कर फाइनल ने जगह बनाई। दूसरा मैच डॉक्टर बनाम लीजेंड्स के बीच खेला गया। इसमे लीजेंड्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इस प्रकार फाइनल मैच प्रशासन व तमकुही लीजेंड्स के बीच खेला गया। टास जीतकर तमकुही लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में प्रशासन की टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभासद अजय सिंह पटेल ने अकेले 84 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन ने 12ओवर में 146 रन पर सिमट गई औ 46 रनों से मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सभासद अजय सिंह पटेल रहे । इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद चालीस हज़ार व उपविजेता टीम के लिए नगद बीस हजार का इनाम रखा गया है।
मैच के मुख्य निर्णायक पप्पू खान व मो अली के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य जुनैद अलम, नवनीश कुमार, टाइगर, मगन शुक्ला आदि मौजूद रहे।