{"_id":"696402fa593ccca1330a5c40","slug":"deoria-won-the-final-match-against-tie-baker-by-a-score-of-5-3-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152603-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: टाई बेकर में 5-3 से देवरिया ने जीता फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: टाई बेकर में 5-3 से देवरिया ने जीता फाइनल मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
विजेता टीम को ट्राफी देते मुख्य अतिथि व अन्य।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
तरयासुजान। क्षेत्र के नेहरू इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित रामराज आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें टाई बेकर के जरिए हार-जीत का निर्णय हुआ, जिसमें देवरिया की टीम 5-3 गोल के अंतर से विजेता घोषित होकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजक की तरफ से विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मदनी फुटबॉल क्लब देवरिया और ओम साईं राम फुटबॉल एकेडमी बरेजा क्लब सारण छपरा की टीम आमने सामने हुई। खेल के शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट में गोल दागने के कई प्रयास किए, लेकिन खेल के अंत तक दोनों टीमों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं किया जा सका।
अंत में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया, उसमें भी कोई टीमों गोल नहीं कर सकी। इसके बाद हार जीत का निर्णय ट्राई मेकर से लिया गया, जिसमें 5-3 गोल के अंतर से देवरिया की टीम विजेता घोषित हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा व पीसीएन पाठक ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका रेफरी प्रमोद सिंह, जफरुल्लाह खान प्रमोद सिंह, केडी सर व मिथिलेश कुमार निभाई, जबकि कमंट्री संतोष मिश्रा व राजन मद्धेशीया ने किया। अंत में आयोजक अंशु तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
Trending Videos
रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मदनी फुटबॉल क्लब देवरिया और ओम साईं राम फुटबॉल एकेडमी बरेजा क्लब सारण छपरा की टीम आमने सामने हुई। खेल के शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट में गोल दागने के कई प्रयास किए, लेकिन खेल के अंत तक दोनों टीमों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं किया जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंत में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया, उसमें भी कोई टीमों गोल नहीं कर सकी। इसके बाद हार जीत का निर्णय ट्राई मेकर से लिया गया, जिसमें 5-3 गोल के अंतर से देवरिया की टीम विजेता घोषित हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्रा व पीसीएन पाठक ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका रेफरी प्रमोद सिंह, जफरुल्लाह खान प्रमोद सिंह, केडी सर व मिथिलेश कुमार निभाई, जबकि कमंट्री संतोष मिश्रा व राजन मद्धेशीया ने किया। अंत में आयोजक अंशु तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।