{"_id":"6951914979b06f23b206dad2","slug":"an-fir-has-been-filed-against-six-people-in-connection-with-the-assault-case-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151625-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मारपीट के माममे में छह लोगों पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मारपीट के माममे में छह लोगों पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खड्डा। न्यायालय के आदेश पर खड्डा पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न, मारपीट आदि गंभीर धारा में प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरंगौली निवासी धर्मेंद्र कुमार ने न्यायालय में वाद दाखिल कर बताया कि खेत में कार्य करने के लिए खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल से कुछ मजदूरों को कृषि कार्य के लिए घर ले गए थे। बीते 27 जुलाई को उन्हें उनके घर पहुंचाने गए थे।
इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के अनवर, आलमगीर, शहाबुद्दीन, इरशाद, कुतुबुद्दीन, मारिया ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट करने की धमकी दी। इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायायल के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
Trending Videos
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरंगौली निवासी धर्मेंद्र कुमार ने न्यायालय में वाद दाखिल कर बताया कि खेत में कार्य करने के लिए खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल से कुछ मजदूरों को कृषि कार्य के लिए घर ले गए थे। बीते 27 जुलाई को उन्हें उनके घर पहुंचाने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के अनवर, आलमगीर, शहाबुद्दीन, इरशाद, कुतुबुद्दीन, मारिया ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट करने की धमकी दी। इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायायल के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
