{"_id":"695191957f07524322050045","slug":"the-padrauna-team-emerged-victorious-in-the-junior-category-of-volleyball-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151641-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: वाॅलीबाल जूनियर वर्ग में पडरौना की टीम विजयी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: वाॅलीबाल जूनियर वर्ग में पडरौना की टीम विजयी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। जिला स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के चौथे दिन रविवार को एथलेटिक्स, वालीबाल, बैडमिंटन और हाॅकी प्रतियोगिता हुआ। इसमें सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया। सबसे पहले हुई वालीबाॅल जूनियर वर्ग में पडरौना बनाम खड्डा के बीच हुआ मैच हुआ। इसमें पडरौना की टीम 0-2 से विजेता घोषित हुई। वालीबाल सब जूनियर वर्ग रामकोला को 0-2 से हराकर पडरौना की टीम विजेता बनी, वालीबाल सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कसया को 0-2 से हराकर खड्ड विजयी रही। इसके बाद हाॅकी जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के बची हुई, जिसमें 0-2 से स्टेडियम-ए विजेता रही और स्टेडियम-बी उपविजेता रही। हाॅकी जूनियर बालिका वर्ग में स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के बीच हुई, जिसमें स्टेडियम-ए 0-3 से विजयी रही और स्टेडियम-बी उपविजेता रही।
सब जूनियर बालक एकल वर्ग में समर्थ मिश्रा, शिवम गौड़, कुशल पांडेय सब जूनियर बालक युगल वर्ग में कुशल, मंयक, शिवम, सत्यम, अभय, अलंकृत और सब जूनियर बालिका एकल वर्ग में असमीना खातून विजेता घोषित हुईं। इसी तरह सब जूनियर बालक वर्ग भाला क्षेपण में संदीप यादव, कार्तिक कुशवाहा, हुसैन अली, जूनियर बालक वर्ग भाला क्षेपण में कृष्णा साहनी, अभिषेक गोंड़, अवनीश गोविंद राव, भाला क्षेपण सीनियर वर्ग साहिद, विशाल सानी, संगम सिंह। गोला क्षेपण सब जूनियर वर्ग में बिरजू यादव, मनोहर गोंड, सुमित कुशवाहा। गोला क्षेपण जूनियर वर्ग में साहिल अंसारी, आर्यन शर्मा, संगम गोला क्षेपण सीनियर वर्ग में अजय यादव, बीर बहादुर सिंह, अवनीश गोविंद राव, डिस्कस थ्रो सब जूनियर बालक वर्ग में चंदन चैहान, मनोहर गोंड़, धीरज पाल, डिस्कस थ्रो जूनियर बालक वर्ग में अंश सिंह, संगम सिंह, आदित्य उपाध्याय डिस्कस थ्रो सब सीनियर बालक वर्ग में बीर बहादुर सिंह, विशाल साहनी, सतीश पासवान, सब जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में अस्मिता यादव, करिश्मा, रीमा कुशवाहा, जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में गरिमा सिंह, शितल भारती, रिया चैहान सब जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में पूजा सिंह विजेता बनीं। अंत में क्रीडाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
Trending Videos
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया। सबसे पहले हुई वालीबाॅल जूनियर वर्ग में पडरौना बनाम खड्डा के बीच हुआ मैच हुआ। इसमें पडरौना की टीम 0-2 से विजेता घोषित हुई। वालीबाल सब जूनियर वर्ग रामकोला को 0-2 से हराकर पडरौना की टीम विजेता बनी, वालीबाल सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कसया को 0-2 से हराकर खड्ड विजयी रही। इसके बाद हाॅकी जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के बची हुई, जिसमें 0-2 से स्टेडियम-ए विजेता रही और स्टेडियम-बी उपविजेता रही। हाॅकी जूनियर बालिका वर्ग में स्टेडियम-ए बनाम स्टेडियम-बी के बीच हुई, जिसमें स्टेडियम-ए 0-3 से विजयी रही और स्टेडियम-बी उपविजेता रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब जूनियर बालक एकल वर्ग में समर्थ मिश्रा, शिवम गौड़, कुशल पांडेय सब जूनियर बालक युगल वर्ग में कुशल, मंयक, शिवम, सत्यम, अभय, अलंकृत और सब जूनियर बालिका एकल वर्ग में असमीना खातून विजेता घोषित हुईं। इसी तरह सब जूनियर बालक वर्ग भाला क्षेपण में संदीप यादव, कार्तिक कुशवाहा, हुसैन अली, जूनियर बालक वर्ग भाला क्षेपण में कृष्णा साहनी, अभिषेक गोंड़, अवनीश गोविंद राव, भाला क्षेपण सीनियर वर्ग साहिद, विशाल सानी, संगम सिंह। गोला क्षेपण सब जूनियर वर्ग में बिरजू यादव, मनोहर गोंड, सुमित कुशवाहा। गोला क्षेपण जूनियर वर्ग में साहिल अंसारी, आर्यन शर्मा, संगम गोला क्षेपण सीनियर वर्ग में अजय यादव, बीर बहादुर सिंह, अवनीश गोविंद राव, डिस्कस थ्रो सब जूनियर बालक वर्ग में चंदन चैहान, मनोहर गोंड़, धीरज पाल, डिस्कस थ्रो जूनियर बालक वर्ग में अंश सिंह, संगम सिंह, आदित्य उपाध्याय डिस्कस थ्रो सब सीनियर बालक वर्ग में बीर बहादुर सिंह, विशाल साहनी, सतीश पासवान, सब जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में अस्मिता यादव, करिश्मा, रीमा कुशवाहा, जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में गरिमा सिंह, शितल भारती, रिया चैहान सब जूनियर बालिका वर्ग भाला क्षेपण में पूजा सिंह विजेता बनीं। अंत में क्रीडाधिकारी रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
