{"_id":"695191f64d256cbf0a0a91d2","slug":"the-objective-of-the-hindu-conference-is-to-empower-the-nation-and-unite-society-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151615-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: राष्ट्र को सशक्त बनाना और समाज को संगठित करना ही हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: राष्ट्र को सशक्त बनाना और समाज को संगठित करना ही हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
हिंदू सम्मेलन में उपस्थित लोग। संवाद
विज्ञापन
तमकुहीरोड। सेवरही के गंडक काॅलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर से रविवार को भारत माता की शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद पकड़ियार पूरबपट्टी के खेल के मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहां लोगों ने हिंदू एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए आपसी एकता के सूत्र में बंधने का संकल्प लिया।
सेवरही के पकड़ियार पूरबपट्टी स्थित खेल के मैदान में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके पहले गंडक काॅलोनी के शिव मंदिर से हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ पूरे कस्बा में भारत माता की शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा को पूरे कस्बा में भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल ले जाया गया, जहां आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित सुमंत ओझा, प्रहलाद वर्मा, उमेश गिरी, निर्मल अग्रवाल, राजेश जायसवाल, राजेंद्र वर्मा आदि ने शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
इसके बाद शुरू हुए हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के महासचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि हिंदू सम्मेलन हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को सशक्त बनाना और हिंदू समाज को संगठित करना है। इस दौरान पूर्व ब्लाॅक प्रमुख डाॅ. विजय राय, अरविंद जायसवाल, लालबाबू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सेवरही के पकड़ियार पूरबपट्टी स्थित खेल के मैदान में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके पहले गंडक काॅलोनी के शिव मंदिर से हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ पूरे कस्बा में भारत माता की शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा को पूरे कस्बा में भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल ले जाया गया, जहां आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित सुमंत ओझा, प्रहलाद वर्मा, उमेश गिरी, निर्मल अग्रवाल, राजेश जायसवाल, राजेंद्र वर्मा आदि ने शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद शुरू हुए हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के महासचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि हिंदू सम्मेलन हमारी समृद्ध सनातन संस्कृति का प्रतीक है। इसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को सशक्त बनाना और हिंदू समाज को संगठित करना है। इस दौरान पूर्व ब्लाॅक प्रमुख डाॅ. विजय राय, अरविंद जायसवाल, लालबाबू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
