{"_id":"69615ce6a25cff1c36089eb2","slug":"chatia-defeated-bankata-to-secure-a-place-in-the-final-kushinagar-news-c-208-1-deo1018-172153-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: चटिया ने बनकटा को हराकर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: चटिया ने बनकटा को हराकर फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही क्रिकेट प्रीमियर लीग में शुक्रवार को चटिया और बनकटा के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें चटिया की टीम ने बनकटा को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
चटिया की टीम टॉस जीतकर बनकटा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बनकटा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 173 रन बनाए। जवाब में चटिया की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि लार नगर पंचायत अध्यक्ष लार मूसा रजा लारी ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान आदर्श सिंह गोलू, फरमान लारी व पिंटू यादव आयोजन रजत सिंह गोलू, सूरज वर्मा, विनीत, गुड्डन, इमरान, शुभम सिंह, डीबी, रणजीत सिंह यादव व मोनू सुतावरी मौजूद रहे।
Trending Videos
चटिया की टीम टॉस जीतकर बनकटा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बनकटा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 173 रन बनाए। जवाब में चटिया की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए सात विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि लार नगर पंचायत अध्यक्ष लार मूसा रजा लारी ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान आदर्श सिंह गोलू, फरमान लारी व पिंटू यादव आयोजन रजत सिंह गोलू, सूरज वर्मा, विनीत, गुड्डन, इमरान, शुभम सिंह, डीबी, रणजीत सिंह यादव व मोनू सुतावरी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन