{"_id":"68658e1c34fcad4dc80961ae","slug":"crpf-dg-bowed-his-head-in-front-of-the-buddha-statue-kushinagar-news-c-205-1-ksh1008-140707-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सीआरपीएफ के डीजी ने बुद्ध प्रतिमा के समक्ष नवाया शीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सीआरपीएफ के डीजी ने बुद्ध प्रतिमा के समक्ष नवाया शीश
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


पकवा इनार। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कुशीनगर के पवित्र बौद्ध दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। वह यहां के ऐतिहासिक व प्राचीनता से भी रू-ब-रू हुए। उन्होंने बुद्ध की लेटी प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और वंदना के साथ चीवर भी चढ़ाया।
महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दोपहर बाद कुशीनगर पहुंचे। वहां मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर पाथवे से होते हुए मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। मंदिर में छठवीं शताब्दी की लेटी बुद्ध की प्रतिमा के सामने शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। उन्हें बुद्ध प्रतिमा की भव्यता, विशिष्टता और ऐतिहासिकता की गाइड डॉ. अभय राय से जानकारी ली। भव्य स्तूप की परिक्रमा की और परिसर में उत्खनित पुरावशेषों की भी जानकारी हासिल की।
विज्ञापन
Trending Videos
महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह दोपहर बाद कुशीनगर पहुंचे। वहां मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर पाथवे से होते हुए मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। मंदिर में छठवीं शताब्दी की लेटी बुद्ध की प्रतिमा के सामने शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। उन्हें बुद्ध प्रतिमा की भव्यता, विशिष्टता और ऐतिहासिकता की गाइड डॉ. अभय राय से जानकारी ली। भव्य स्तूप की परिक्रमा की और परिसर में उत्खनित पुरावशेषों की भी जानकारी हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन