लक्ष्मीगंज। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों मे वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से मंगलवार को रामकोला बीआरसी परिसर में क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें हर्ष ने प्रथम पुरस्कार जीतकर विजेता बने। उन्हें बीईओ ने टॉप टेन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
बीईओ डॉ. प्रभात चंद्र राय ने कहा कि वैज्ञानिक आधार पर ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने जूनियर कक्षा में अध्यनरत बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के लिए क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें 153 बच्चों ने भाग लिया। इसमें विज्ञान और गणित के 50 प्रश्न दिए गए थे। कापी जांच होने के बाद बच्चों को पुरस्कार दिया गया। पहले 25 विजेता बच्चों को वैज्ञानिक रजिस्टर, वैज्ञानिक उपकरण, ज्योमैट्री बाक्स तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद उसमें से 10 बच्चों को एक स्कूल बैग मेडल, वैज्ञानिक रजिस्टर बाक्स पेंसिल कलर आदि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष कुमार चौबे जूनियर हाईस्कूल मांडे राय, तुषार पीएम श्री विद्यालय अमडरिया और तीसरा स्थान काजल कंपोजिट विद्यालय पोखरभिंडा रहे।
इस दौरान प्रणव कुमार चतुर्वेदी, विकास कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार, बब्बन प्रसाद, अजय कुमार, योगेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहीं।