{"_id":"691a3024ec18955da20d109c","slug":"health-fair-patients-arrived-with-breathing-and-knee-pain-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-149084-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोग्य मेला : सांस और घुटने में दर्द की तकलीफ लेकर पहुंचे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोग्य मेला : सांस और घुटने में दर्द की तकलीफ लेकर पहुंचे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
लक्ष्मीगंज में मरीज का इलाज करते चिकित्सा प्रभारी डाॅ. संतोष। स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
कुशीनगर। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को जिले के 60 पीएचसी पर हुआ। इसमें 2554 रोगियों का इलाज डॉक्टरों ने किया। जिसमें 1021 पुरुष, 1158 महिलाएं व 375 बच्चे शामिल रहे। मेले में सांस के 245, पेट के 247, मधुमेह के 223, त्वचा 368, क्षय रोग के 21, रक्त अल्पता के दो, उच्च रक्तचाप के 112 रोगियों के अलावा 631 सामान्य रोगियों का परीक्षण व इलाज हुआ। मेले में 80 डॉक्टर, 199 पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल रहे। दो केंद्रों का सीएमओ डा. चंद्रप्रकाश ने किया। ओपीडी कक्ष, लैब आदि का साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि गंभीर रोगियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने के सुझाव दें। कहा कि ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। तमकुहीराज के न्यू पीएचसी करमैनी में रोगियों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सक डा. संजय कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को बचाव की जानकारी दी गई।
लवकुश पश्चिम पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. पूनम गुप्ता ने चर्म रोग, खांसी, बुखार व पेटदर्द सहित विभिन्न रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया। बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। खास कर सांस, हृदय व रक्तचाप के रोगियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उजारनाथ प्रतिनिधि के अनुसार डॉक्टरों ने कमर दर्द, घुटने के दर्द से परेशान मरीजों को व्यायाम करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन से मरीजों की सख्या में वृद्धि हो रही है और गांव के लोग भी स्वास्थ के प्रति सतर्कता बरतना शुरू कर दिए है।
Trending Videos
सीएमओ ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि गंभीर रोगियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने के सुझाव दें। कहा कि ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। तमकुहीराज के न्यू पीएचसी करमैनी में रोगियों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सक डा. संजय कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को बचाव की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लवकुश पश्चिम पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. पूनम गुप्ता ने चर्म रोग, खांसी, बुखार व पेटदर्द सहित विभिन्न रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया। बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। खास कर सांस, हृदय व रक्तचाप के रोगियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उजारनाथ प्रतिनिधि के अनुसार डॉक्टरों ने कमर दर्द, घुटने के दर्द से परेशान मरीजों को व्यायाम करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के आयोजन से मरीजों की सख्या में वृद्धि हो रही है और गांव के लोग भी स्वास्थ के प्रति सतर्कता बरतना शुरू कर दिए है।