{"_id":"6963ffbeae9621752c0b33f2","slug":"panic-due-to-attacks-by-stray-animals-kushinagar-news-c-205-1-ksh1049-152591-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: छुट्टा पशुओं के हमले से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: छुट्टा पशुओं के हमले से दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मथौली। क्षेत्र के गांव हरपुर बरवा में छुट्टा पशुओं के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। उनके हमले के डर से घर से निकलने में भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसलिए इन्हें पकड़वाने की मांग की गई है।
गांव के लोगों के अनुसार छ्ट्टा पशुओं के हमले में गोनहा निवासी राम अवध राजभर, हरपुर बरवा निवासी मुंशी सिंह, मैनेजर सिंह, शारदा भगत, रामसेवक साहनी सहित कई लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं। वहीं, रामसेवक राजभर का इनके हमले से हाथ टूट गया था और मुंशी सिंह बुरी तरह घायल हो चुके है। इन लोगों का अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। जिला पंचायत सदस्य रामनेती ऊर्फ छठठू यादव, प्रमोद सिंह ,रामचरित्र यादव, रामलखन, अमर सिंह आदि ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
गांव के लोगों के अनुसार छ्ट्टा पशुओं के हमले में गोनहा निवासी राम अवध राजभर, हरपुर बरवा निवासी मुंशी सिंह, मैनेजर सिंह, शारदा भगत, रामसेवक साहनी सहित कई लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं। वहीं, रामसेवक राजभर का इनके हमले से हाथ टूट गया था और मुंशी सिंह बुरी तरह घायल हो चुके है। इन लोगों का अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है। जिला पंचायत सदस्य रामनेती ऊर्फ छठठू यादव, प्रमोद सिंह ,रामचरित्र यादव, रामलखन, अमर सिंह आदि ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन