{"_id":"6944617be175031814082b72","slug":"participants-who-performed-exceptionally-well-at-the-career-guidance-exhibition-were-awarded-prizes-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150998-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। शहर के रामकोला रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में बृहस्पतिवार को कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शन का आयोजना हुआ। इसमें जिले के सभी 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शनी लगाई, जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन में मिली सफलता एक दिन के परिश्रम का परिणाम नही है। इसके लिए लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी से निरंतर प्रयास करना पड़ता है। छात्र अपने रुचि के अनुसार अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें। शिक्षक और परिवार के बड़ों से मार्गदर्शन लें। ऐसा करने से निश्चित रूप से सफलता कदम चूमेगी। मेला को बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए।
इसके बाद अतिथियों ने कॉलेज परिसर में लगी उत्कृष्ट कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसहवा हाटा की छात्रा कुमारी आराधना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबुइया हरपुर की छात्रा कुमारी लक्ष्मी कुशवाहा, नारायनपुर मोतीचक के छात्र आरूष राज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीललहा की छात्रा खुशी खातून, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसडीला पांडेय की छात्रा छोटी सिंह और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पडरौना की छात्रा माला को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक माध्यमिक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने किया।
Trending Videos
डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन में मिली सफलता एक दिन के परिश्रम का परिणाम नही है। इसके लिए लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी से निरंतर प्रयास करना पड़ता है। छात्र अपने रुचि के अनुसार अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित करें। शिक्षक और परिवार के बड़ों से मार्गदर्शन लें। ऐसा करने से निश्चित रूप से सफलता कदम चूमेगी। मेला को बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित कर अपने अनुभव साझा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अतिथियों ने कॉलेज परिसर में लगी उत्कृष्ट कॅरिअर गाइडेंस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसहवा हाटा की छात्रा कुमारी आराधना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबुइया हरपुर की छात्रा कुमारी लक्ष्मी कुशवाहा, नारायनपुर मोतीचक के छात्र आरूष राज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीललहा की छात्रा खुशी खातून, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसडीला पांडेय की छात्रा छोटी सिंह और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पडरौना की छात्रा माला को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक माध्यमिक विष्णु प्रभाकर पांडेय ने किया।
