{"_id":"694462fd326e3688360bc9e3","slug":"vehicles-were-seen-crawling-on-the-roads-in-the-fog-and-shops-opened-late-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-150989-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कोहरे में सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, देर से खुलीं दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कोहरे में सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, देर से खुलीं दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशीनगर। शीतलहर ने जिले के लोगों की दिनचर्या पहले दिन ही प्रभावित कर दी। सुबह घना कोहरा छाया रहा, दृश्यता दो मीटर से भी कम रही। सुभाष चौक, रामकोला रोड, कसया रोड और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। सुबह सात बजे तक बच्चे नींद में थे। माता-पिता उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोहरे और ठंडी हवा ने हर किसी की सुबह धीमी कर दी।
बच्चों के स्कूल जाना, ऑफिस जाने वाले और मार्केट जाने वालों की दिनचर्या बाधित हो गई। सड़क किनारे खड़े खम्भे और डिवाइडर कोहरे में अचानक उभरते दिखे। कई वाहन चालक ऊपर वाले के भरोसे ही चल रहे थे। ट्रक और कारों की हेडलाइट केवल 10-15 मीटर दूर से दिखाई दे रही थी। बाइक सवार और पैदल यात्री सावधानी से आगे बढ़ रहे थे। सुबह के 8-9 बजे तक बाजार खुले। लोग ठंडी हवा और कोहरे की वजह से देर से निकलते दिखे। ऊनी कपड़े, स्वेटर और टोपी की बिक्री तेजी पकड़ रही थी। दुकानदारों ने सुबह से ही स्टॉल सजाए और ग्राहकों का इंतजार किया।
Trending Videos
बच्चों के स्कूल जाना, ऑफिस जाने वाले और मार्केट जाने वालों की दिनचर्या बाधित हो गई। सड़क किनारे खड़े खम्भे और डिवाइडर कोहरे में अचानक उभरते दिखे। कई वाहन चालक ऊपर वाले के भरोसे ही चल रहे थे। ट्रक और कारों की हेडलाइट केवल 10-15 मीटर दूर से दिखाई दे रही थी। बाइक सवार और पैदल यात्री सावधानी से आगे बढ़ रहे थे। सुबह के 8-9 बजे तक बाजार खुले। लोग ठंडी हवा और कोहरे की वजह से देर से निकलते दिखे। ऊनी कपड़े, स्वेटर और टोपी की बिक्री तेजी पकड़ रही थी। दुकानदारों ने सुबह से ही स्टॉल सजाए और ग्राहकों का इंतजार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
