{"_id":"694461053a5aed11fd01d163","slug":"the-hetimpur-team-emerged-victorious-in-the-league-match-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-151007-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: लीग मुकाबले में हेतिमपुर की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: लीग मुकाबले में हेतिमपुर की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तमकुहीराज। क्षेत्र के दाहूगंज स्थित मिनी खेल स्टेडियम में टीआरएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी लीग मुकाबले में एचसीसी हेतिमपुर की टीम ने एबीडी सलेमपुर को 53 रनो से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी लीग मुकाबले में बृहस्पतिवार को एचसीसी हेतिमपुर व एबीडी सलेमपुर की आमने - सामने रही। टॉस जीतकर सलेमपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हेतिमपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर मे आठ विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर बनाई। टीम के कप्तान शिवम् राव ने अर्धशतक , बल्लेबाज विक्रांत यादव ने शतकीय पारी खेली।
सलेमपुर की ओर से भीम यादव ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर मे 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेमपुर की टीम की ओर से तीसरे नंबर के बल्लेबाज ज्ञानु ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन बनाए।उनके आउट होने के बाद टीम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए कर पाई और पूरी टीम 14वें ओवर में 185 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। हेतिमपुर की ओर से प्रद्युम्न गुप्ता ने 3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए । वही गोलू ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व अजिताभ शाही संयुक्त रूप से रहे।
Trending Videos
आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी लीग मुकाबले में बृहस्पतिवार को एचसीसी हेतिमपुर व एबीडी सलेमपुर की आमने - सामने रही। टॉस जीतकर सलेमपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हेतिमपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर मे आठ विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर बनाई। टीम के कप्तान शिवम् राव ने अर्धशतक , बल्लेबाज विक्रांत यादव ने शतकीय पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर की ओर से भीम यादव ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर मे 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेमपुर की टीम की ओर से तीसरे नंबर के बल्लेबाज ज्ञानु ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन बनाए।उनके आउट होने के बाद टीम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए कर पाई और पूरी टीम 14वें ओवर में 185 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। हेतिमपुर की ओर से प्रद्युम्न गुप्ता ने 3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए । वही गोलू ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा व अजिताभ शाही संयुक्त रूप से रहे।
