{"_id":"6964008a6ef4894d9b0c3b7f","slug":"protesters-placed-a-body-at-the-doorstep-causing-a-disturbance-and-attempting-to-block-traffic-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152598-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दरवाजे पर शव रखकर हंगामा, जाम की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दरवाजे पर शव रखकर हंगामा, जाम की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
कार्रवाई की मांग करती महिलाएं।स्रोत-सोशल मीडिया
विज्ञापन
मंसाछापर। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़री पिपरपाती गांव में रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद 40 वर्षीय राधेश्याम का शव गांव पहुंचा। शव आते ही परिजनों ने सड़क किनारे दरवाजे पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर आए जटहा बाजार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। परिजनों की मांग थी कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सड़क से हटाया।
इस दौरान परिजनों ने कई बार सड़क जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वे सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी जटहा बाजार थाना प्रभारी आलोक यादव के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि पड़री पिपरपाती गांव निवासी राधेश्याम बीते नौ जनवरी को अपने साढ़ू के घर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल लुअठहा गए थे। उसी दिन से वह लापता थे। शनिवार की दोपहर कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गंगापती नहर की पुलिया के नीचे पानी में उनकी बाइक और चप्पल मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
Trending Videos
इस दौरान परिजनों ने कई बार सड़क जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वे सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी जटहा बाजार थाना प्रभारी आलोक यादव के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि पड़री पिपरपाती गांव निवासी राधेश्याम बीते नौ जनवरी को अपने साढ़ू के घर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल लुअठहा गए थे। उसी दिन से वह लापता थे। शनिवार की दोपहर कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गंगापती नहर की पुलिया के नीचे पानी में उनकी बाइक और चप्पल मिली थी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन