{"_id":"6941b4f1ff8356aeba0e67d7","slug":"rajpur-eleven-defeated-sokha-eleven-bagaha-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-150878-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: राजपुर इलेवन ने सोखा इलेवन बगहा को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: राजपुर इलेवन ने सोखा इलेवन बगहा को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तमकुहीराज। क्षेत्र के दाहूगंज स्थित मिनी स्टेडियम में चल रहे आठ दिवसीय टीआरएल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को राजापुर इलेवन की टीम विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को टॉस जीतकर राजापुर इलेवन की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सोखा इलेवन बगहा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज नीरज ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं राजापुर की ओर से जाहिद ने तीन ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट झटके।
जीत के लिए मैदान पर उतरी राजापुर इलेवन टीम के दो बल्लेबाज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के छोटू उपाध्याय ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 140 रन की पारी खेली। राजापुर की टीम ने 13 वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि कप्तानगंज के ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि खेल युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। देश से लेकर विश्व स्तर तक इससे नाम रोशन किया जा सकता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए छोटू उपाध्याय ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। बुधवार को थावे इलेवन व महाराजगंज के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Trending Videos
जीत के लिए मैदान पर उतरी राजापुर इलेवन टीम के दो बल्लेबाज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के छोटू उपाध्याय ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 140 रन की पारी खेली। राजापुर की टीम ने 13 वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि कप्तानगंज के ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि खेल युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। देश से लेकर विश्व स्तर तक इससे नाम रोशन किया जा सकता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए छोटू उपाध्याय ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। बुधवार को थावे इलेवन व महाराजगंज के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
