{"_id":"6963ff4f902531135d0ea46a","slug":"several-jewelers-have-been-named-in-connection-with-buying-stolen-jewelry-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152565-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: चोरी के जेवर खरीदने में कई ज्वेलर्स के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: चोरी के जेवर खरीदने में कई ज्वेलर्स के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगुआ बाजार/कुशीनगर। चोरी के आभूषणों की खरीद के बड़े नेटवर्क का सुराग मिलने के बाद एसओजी टीम की कार्रवाई से तमकुहीराज कस्बे में खलबली मच गई है। शनिवार को टीम तमकुहीराज कस्बे के एक वार्ड निवासी स्वर्ण व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई थी। पूछताछ में ज्वेलर्स ने चोरी के गहने खरीदने के खेल में शामिल कई सर्राफ का नाम बताया है। पुलिस उन ज्वेलर्स को ट्रेस कर ली है और साक्ष्य जुटा रही है।
सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए स्वर्ण कारोबारी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी ने सस्ते दामों पर चोरी के आभूषण खरीदने वाले कुछ अन्य दुकानदारों के नाम भी उगले हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। जांच में सामने आया है कि तमकुहीराज के अलावा कसया, फाजिलनगर, सलेमगढ़ और बिहार के सीमावर्ती बाजारों में आभूषण की दुकानें संचालित करने वाले कुछ स्वर्ण व्यापारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
इन पर बिहार समेत अन्य स्थानों से चोरी व चेन स्नेचिंग के आभूषण सस्ते दामों पर खरीदने के आरोप हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध दुकानों पर दबिश देने की कोशिश की, लेकिन कुछ दुकानदारों की दुकानें बंद मिलीं, जबकि कुछ के भूमिगत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह नेटवर्क बीते कई वर्षों से सक्रिय है और चोरों के गिरोह से सीधे संपर्क में रहकर चोरी के आभूषण खपाने का काम किया जा रहा था। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर बड़े पैमाने पर जांच-पड़ताल चल रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे व गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस संबंध में एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। इसकी जांच चल रही है। इस नेटवर्क में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए स्वर्ण कारोबारी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी ने सस्ते दामों पर चोरी के आभूषण खरीदने वाले कुछ अन्य दुकानदारों के नाम भी उगले हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। जांच में सामने आया है कि तमकुहीराज के अलावा कसया, फाजिलनगर, सलेमगढ़ और बिहार के सीमावर्ती बाजारों में आभूषण की दुकानें संचालित करने वाले कुछ स्वर्ण व्यापारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पर बिहार समेत अन्य स्थानों से चोरी व चेन स्नेचिंग के आभूषण सस्ते दामों पर खरीदने के आरोप हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध दुकानों पर दबिश देने की कोशिश की, लेकिन कुछ दुकानदारों की दुकानें बंद मिलीं, जबकि कुछ के भूमिगत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह नेटवर्क बीते कई वर्षों से सक्रिय है और चोरों के गिरोह से सीधे संपर्क में रहकर चोरी के आभूषण खपाने का काम किया जा रहा था। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर बड़े पैमाने पर जांच-पड़ताल चल रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे व गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस संबंध में एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। इसकी जांच चल रही है। इस नेटवर्क में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।