एसपी ने किया रामकोला और कप्तागनंज थाने का निरीक्षण
पडरौना। शनिवार की देर शाम एसपी ने जिले के रामकोला और कप्तानगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण, थाना परिसर की साफ-सफाई समेत कई जरूरी निर्देश दिया।
शनिवार की देर शाम एसपी सचिंद्र पटेल सबसे पहले रामकोला थाना पहुंचे। उन्होंने अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से संबंधित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण समेत अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा की। एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों पर कार्रवाई के मामले लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। इसके बाद वह कप्तानगंज थाने पहुंचे। वहां भी उन्होंने थाना कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थित साफ-सफाई समेत अन्य कई जरूरी निर्देश दिए।