{"_id":"696e9bfee9d94cb04401a125","slug":"student-assaulted-at-college-gate-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-153109-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: कॉलेज के गेट पर छात्र से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: कॉलेज के गेट पर छात्र से मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कसया। बुद्ध पीजी कॉलेज के गेट पर सोमवार को मारपीट के दौरान अफरातफरी मच गई। बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र सन्नी गुप्ता कॉलेज गेट से बाहर निकल रहा था। आरोप है कि गेट से सटे ऑनलाइन कार्य करने वाले कुछ दुकानदारों ने उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर शांत कराया।
पीड़ित छात्र सन्नी गुप्ता ने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। छात्र का कहना है कि कॉलेज गेट के आसपास अवैध रूप से दुकानें लगाई गई हैं, जहां दुकानदार अक्सर छात्रों को परेशान करते हैं।
शिकायत पर कॉलेज प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से मिलकर औपचारिक शिकायत करने की बात कही है। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि कॉलेज परिसर और उसके आसपास छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं, इस संबंध में प्रभारी चौकी कुशीनगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में रोष का माहौल है और वे कॉलेज गेट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
पीड़ित छात्र सन्नी गुप्ता ने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। छात्र का कहना है कि कॉलेज गेट के आसपास अवैध रूप से दुकानें लगाई गई हैं, जहां दुकानदार अक्सर छात्रों को परेशान करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत पर कॉलेज प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से मिलकर औपचारिक शिकायत करने की बात कही है। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि कॉलेज परिसर और उसके आसपास छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं, इस संबंध में प्रभारी चौकी कुशीनगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में रोष का माहौल है और वे कॉलेज गेट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
