{"_id":"68c9c889748b17fd7502a6ec","slug":"the-former-principal-had-killed-the-student-for-failing-in-misbehavior-kushinagar-news-c-7-1-gkp1057-1073745-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: पूर्व प्रिंसिपल ने कुकर्म में विफल रहने पर की थी छात्र की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: पूर्व प्रिंसिपल ने कुकर्म में विफल रहने पर की थी छात्र की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन

गिरफ्तार आरोपी। स्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
कुशीनगर/हाटा। हाटा के मुजहना स्थित एक स्कूल के सातवीं के छात्र की हत्या पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय (65) ने कुकर्म में विफल रहने और छात्र द्वारा परिजनों को इसके बारे में बताने की धमकी देने पर गला दबाकर की थी। मामले को आत्महत्या साबित करने और साक्ष्य मिटाने में प्रभुनाथ के दो बेटों शिव पांडेय एवं रामनाथ तथा वर्तमान प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी ने भी मदद की।
मंगलवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। देवरिया जिले का रहने वाला 11 वर्षीय छात्र हाटा के मुजहना स्थित एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था। वह और 20 अन्य छात्र स्कूल परिसर में ही रहते थे। विद्यालय का पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय भी परिवार के साथ ही स्कूल परिसर में बने मकान में रहता था। उसकी पत्नी का छह साल पहले निधन हो चुका है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रभुनाथ पांडेय को अश्लील वीडियो देखने की लत थी। घटना की रात (11 सितंबर) को भी वह अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। उसी दौरान छात्र लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकला। उसे देखकर प्रभुनाथ के मन में गलत विचार आ गया। उसने छात्र को अपने पास बुलाया और विद्यालय के सुनसान स्थान पर ले गया। वहां उसने छात्र के साथ कुकर्म का प्रयास किया।

Trending Videos
मंगलवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। देवरिया जिले का रहने वाला 11 वर्षीय छात्र हाटा के मुजहना स्थित एक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था। वह और 20 अन्य छात्र स्कूल परिसर में ही रहते थे। विद्यालय का पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय भी परिवार के साथ ही स्कूल परिसर में बने मकान में रहता था। उसकी पत्नी का छह साल पहले निधन हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रभुनाथ पांडेय को अश्लील वीडियो देखने की लत थी। घटना की रात (11 सितंबर) को भी वह अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था। उसी दौरान छात्र लघुशंका के लिए कमरे से बाहर निकला। उसे देखकर प्रभुनाथ के मन में गलत विचार आ गया। उसने छात्र को अपने पास बुलाया और विद्यालय के सुनसान स्थान पर ले गया। वहां उसने छात्र के साथ कुकर्म का प्रयास किया।