{"_id":"6923683c26c8f5aa810472f2","slug":"the-police-arrived-before-the-groom-could-take-the-seven-vows-and-the-groom-spent-the-night-in-custody-kushinagar-news-c-7-1-gkp1057-1144522-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सात फेरे लेने से पहले पहुंची पुलिस, हवालात में गुजरी दूल्हे की रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सात फेरे लेने से पहले पहुंची पुलिस, हवालात में गुजरी दूल्हे की रात
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। शहर के रामकोला रोड के एक मैरिज हाल में चुपके से शनिवार की रात दूसरी शादी करने जा रहे युवक को हवालात की हवा खानी पड़ी। पहली पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी रोकवा दी और युवक को हिरासत में ले लिया। रविवार को दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में पंचायत चली। पहली पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने युवक और उसके बड़े भाई का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसको लेकर मैरिज हाल में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसकी चर्चा पूरे शहर में रही।
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र पश्चिम मोहल्ला वार्ड नंबर-16 की रहने वाली प्रिया देवी की शादी 10 फरवरी 2022 को सिवान जिले के सिवान टाउन थाना क्षेत्र के देवनगर टोली निवासी सुमित केशरी के साथ हुई थी। प्रिया का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। इससे दोनों अलग-अलग रहने लगे। प्रिया ने परिवार कोर्ट सिवान में मुकदमा किया है।
इसी बीच 22 नवंबर की रात अपने रिश्तेदार की मदद से सुमित केशरी पडरौना के रामकोला रोड में बने एक मैरिज हाल में एक युवती से शादी करने जा रहा था। इसकी जानकारी प्रिया को हो गई। रात करीब नौ बजे प्रिया अपने परिजनों के साथ मैरिज हाल में पहुंची और हंगामा करने लगी। इस दौरान दोनों पक्ष में मारपीट की नौबत आ गई। प्रिया की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने के बाद सुमित केशरी और इसके बड़े भाई को हिरासत में ले लिया। दोनों की रात हवालात में कटी। सुमित जिस लड़की से दूसरी शादी करने जा रहा था, वह वह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। युवती के घर वालों को पता नहीं था कि सुमित की पहले भी एक शादी हो चुकी है।
हंगामा के बाद वधु पक्ष के लोग रात में ही चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार द्वारपूजा का कार्यक्रम हो चुका था, जयमाल की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान प्रिया पहुंची और हंगामा करने लगी। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पहली पत्नी की सूचना पर पुलिस गई थी। परिवार कोर्ट में प्रिया और सुमित का मुकदमा चल रहा है। चुपके से सुमित दूसरी शादी कर रहा था। सुमित और उसके बड़े भाई का शांतिभंग में चालान कर दिया
गया है।
Trending Videos
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र पश्चिम मोहल्ला वार्ड नंबर-16 की रहने वाली प्रिया देवी की शादी 10 फरवरी 2022 को सिवान जिले के सिवान टाउन थाना क्षेत्र के देवनगर टोली निवासी सुमित केशरी के साथ हुई थी। प्रिया का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। इससे दोनों अलग-अलग रहने लगे। प्रिया ने परिवार कोर्ट सिवान में मुकदमा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच 22 नवंबर की रात अपने रिश्तेदार की मदद से सुमित केशरी पडरौना के रामकोला रोड में बने एक मैरिज हाल में एक युवती से शादी करने जा रहा था। इसकी जानकारी प्रिया को हो गई। रात करीब नौ बजे प्रिया अपने परिजनों के साथ मैरिज हाल में पहुंची और हंगामा करने लगी। इस दौरान दोनों पक्ष में मारपीट की नौबत आ गई। प्रिया की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने के बाद सुमित केशरी और इसके बड़े भाई को हिरासत में ले लिया। दोनों की रात हवालात में कटी। सुमित जिस लड़की से दूसरी शादी करने जा रहा था, वह वह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। युवती के घर वालों को पता नहीं था कि सुमित की पहले भी एक शादी हो चुकी है।
हंगामा के बाद वधु पक्ष के लोग रात में ही चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार द्वारपूजा का कार्यक्रम हो चुका था, जयमाल की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान प्रिया पहुंची और हंगामा करने लगी। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पहली पत्नी की सूचना पर पुलिस गई थी। परिवार कोर्ट में प्रिया और सुमित का मुकदमा चल रहा है। चुपके से सुमित दूसरी शादी कर रहा था। सुमित और उसके बड़े भाई का शांतिभंग में चालान कर दिया
गया है।