{"_id":"696401824f7a5b7005053443","slug":"they-were-accused-of-extorting-money-in-the-name-of-practical-exam-fees-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152544-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर वसूली का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर वसूली का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अहिरौली बाजार। क्षेत्र के जगदीशपुर बरडीहा स्थित विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर दो हजार रुपये अतिरिक्त वसूली का आरोप लगाया है।
कॉलेज के बीएससी के छात्र प्रिंस यादव, हर्षित सिंह, अमर नाथ सिंह, सतीश गौड़, वन्दना गौड़, खुशबू वर्मा, दिव्यांशी, आंचल यादव, शशिकला, श्वेता यादव, ज्योति आदि छात्र-छात्राओं का आरोप है कि सेमेस्टर शुल्क के अतिरिक्त उनसे दो हजार रुपये प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है।
उनका आरोप है कि महाविद्यालय के मनमानी और अतिरिक्त शुल्क वसूली से सभी छात्र परेशान हैं। छात्रों का आरोप है कि सेमेस्टर शुल्क के अतिरिक्त उनसे रुपये प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है।
इस संबंध में बीएससी संकाय के प्रभारी नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि बीएससी का एक वर्ष का शुल्क सात हजार रुपये है। उसके अतिरिक्त प्रयोगात्मक शुल्क दो हजार रुपये प्रति सेमेस्टर प्रति छात्र से लिया जा रहा है। इसी प्रैक्टिकल शुल्क से प्रयोगात्मक से जुड़े अन्य खर्च की भरपाई की जाती है।
Trending Videos
कॉलेज के बीएससी के छात्र प्रिंस यादव, हर्षित सिंह, अमर नाथ सिंह, सतीश गौड़, वन्दना गौड़, खुशबू वर्मा, दिव्यांशी, आंचल यादव, शशिकला, श्वेता यादव, ज्योति आदि छात्र-छात्राओं का आरोप है कि सेमेस्टर शुल्क के अतिरिक्त उनसे दो हजार रुपये प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका आरोप है कि महाविद्यालय के मनमानी और अतिरिक्त शुल्क वसूली से सभी छात्र परेशान हैं। छात्रों का आरोप है कि सेमेस्टर शुल्क के अतिरिक्त उनसे रुपये प्रैक्टिकल शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है।
इस संबंध में बीएससी संकाय के प्रभारी नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि बीएससी का एक वर्ष का शुल्क सात हजार रुपये है। उसके अतिरिक्त प्रयोगात्मक शुल्क दो हजार रुपये प्रति सेमेस्टर प्रति छात्र से लिया जा रहा है। इसी प्रैक्टिकल शुल्क से प्रयोगात्मक से जुड़े अन्य खर्च की भरपाई की जाती है।