{"_id":"68eeb58623c9d599ee0206ea","slug":"three-booked-for-assault-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-147230-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मारपीट के मामले में तीन पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मारपीट के मामले में तीन पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 15 Oct 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तरयासुजान। थाना क्षेत्र के गांव अहिरौलीदान गांव निवासी को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने घघवा गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कार्रवाई में जुटी है।
गांव अहिरौलीदान निवासी शिवम सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की शाम करीब छह अहिरौलीदान ढाले पर एक काम से गए थे। उसी बीच वहां पहुंचे रविकांत यादव, हरेंद्र यादव व संतोष यादव निवासी घघवा उन्हें पकड़कर नदी के किनारे लेकर चले गए। वहां उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Trending Videos
गांव अहिरौलीदान निवासी शिवम सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की शाम करीब छह अहिरौलीदान ढाले पर एक काम से गए थे। उसी बीच वहां पहुंचे रविकांत यादव, हरेंद्र यादव व संतोष यादव निवासी घघवा उन्हें पकड़कर नदी के किनारे लेकर चले गए। वहां उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन